Punjab

Punjab पुलिस ने हथियारों की तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश, 3 पिस्तौल समेत एक तस्कर गिरफ्तार

पंजाब
Spread the love

पंजाब पुलिस पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

भगोड़ा तस्कर मनजोत सिंह पाकिस्तान आधारित तस्करों के संपर्क में था और दुबई से इस मॉड्यूल को चला रहा था: डीजीपी गौरव यादव

गिरफ्तार आरोपी हथियारों की खेप प्राप्त कर आरोपी मनजोत के आदेश पर आगे गैंगस्टरों को सप्लाई करता था

Punjab News: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जब काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने दुबई से पाकिस्तान आधारित तस्करी के एक रैकेट का पर्दाफाश किया। इस तस्करी रैकेट के तहत पाकिस्तान से समर्थन प्राप्त हथियारों की तस्करी की जा रही थी। पंजाब पुलिस के निदेशक जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में दुबई से भागे तस्कर मनजोत सिंह उर्फ मन्नू द्वारा चलाए जा रहे रैकेट का खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. बलजीत कौर ने ‘साडे बुजुर्ग, साडा मान’ सर्वेक्षण को लेकर दिए अहम निर्देश
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ काका के रूप में हुई है, जो तरनतारन के गांव हवेलियां का निवासी है और वर्तमान में अमृतसर देहाती के गांव सैदपुर में रह रहा है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से तीन आधुनिक पिस्तौल, जिनमें 9 एमएम के दो ग्लॉक और एक .30 बोर चीनी पिस्तौल शामिल हैं, साथ ही 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके अलावा उसके ग्रे रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटर (पी.बी.02ई.एफ.2599), जिस पर वह जा रहा था, को भी जब्त कर लिया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को यह विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि एक विदेशी मूल का भारतीय व्यक्ति मनजोत सिंह उर्फ मन्नू अपने भारत स्थित साथियों की मदद से पाकिस्तान के रास्ते हथियारों की तस्करी का रैकेट चला रहा है, जिसके बाद सीआई अमृतसर की टीम ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी गुरप्रीत सिंह को गांव राम तीर्थ से गांव खुर्मनियां अमृतसर को जाने वाली लिंक रोड पर विशेष नाका लगाकर उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहा था।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मनजोत सिंह इस नेटवर्क का मुख्य सरगना है जो पाकिस्तान आधारित तस्करों से संपर्क करने के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार आरोपी सीमा पार से ड्रोन का उपयोग करके फेंके गए हथियारों की खेप प्राप्त कर आरोपी मनजोत के आदेशों पर पंजाब के विभिन्न शहरों में गैंगस्टरों को सप्लाई करता था।

यह उल्लेखनीय है कि आरोपी मनजोत 2022 में तरनतारन के पुलिस स्टेशन सराय अमानत खान में दर्ज एनडीपीएस मामले में पंजाब पुलिस को वांछित है। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत सिंह भी पुलिस स्टेशन सराय अमानत खान में एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक मामले का सामना कर रहा है।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीमों ने उसके साथी की भी पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले के आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार ने बच्चों-बुजुर्गों को मास्क पहनने की दी सलाह, HMPV वायरस को लेकर अलर्ट

उल्लेखनीय है कि इस मामले में थाना राज्य विशेष ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 25(1) (ए) और भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) एक्ट की धारा 61(2) तहत एफआईआर नंबर 1 दिनांक 08.01.2025 दर्ज की गई है।