Punjab News: सीएम मान ने निर्देश पर मुख्य सचिव ने डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बैठक
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगातार प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। इन दिनों पंजाब (Punjab) के कुछ शहरों में इन दिनों डायरिया (Diarrhea) फैल रहा है, डायरिया को फैलने से रोकने के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा लगातार का प्रयास और साथ ही उचित फैसले भी लिए जा रहे हैं। हाल ही में सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देशों के मुताबिक प्रदेश मुख्य सचिव अनुराग वर्मा (Chief Secretary Anurag Verma) ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने सभी जिलों में डायरिया की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी डिप्टी कमिश्नरों निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Punjab: कर विभाग ने हजारों करोड़ के जाली बिलों के घोटाले पर कसा शिकंजा: हरपाल सिंह चीमा
मुख्य सचिव ने दिया डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश
मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने मीटिंग में साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश के हर एक निवासी के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी क्षेत्र में डायरिया की बीमारी फैल रही तो उससे संबंधित क्षेत्र में जल सप्लाई के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीने के पानी के सैंपल की जांच के लिए बड़े जिलों को 2 लाख रुपये और छोटे जिलों के लिए 1 लाख रुपये की राशि जारी की है। इन पैसों से टेस्ट किट्स खरीदी जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Punjab: प्रसिद्ध शक्तिपीठ के दर्शन को पहुंचीं CM मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर
लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस बैठक में मौजूद सभी डिप्टी कमिश्नरों ने जानकारी दी कि सभी क्षेत्रों में साफ और शुद्ध पीने के पानी सप्लाई के मामले में फील्ड अधिकारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इस पर मुख्य सचिव वर्मा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पीने के लिए उपलब्ध पानी शत-प्रतिशत स्वच्छ हो। अगर पानी दूषित मिला तो क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।