Punjab News: मान सरकार का मिशन 100% लॉन्च..शिक्षा मंत्री बैंस का बड़ा वादा

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब की सीएम मान (CM Maan) सरकार मिशन 100% लॉन्च कर दिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने मिशन 100% का उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने इस मौके पर कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने फरवरी-मार्च 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के दौरान 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के प्रदर्शन में सुधार लाने के मुख्य उद्देश्य के साथ ‘मिशन 100%’ की शुरुआत की है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी..गन्ना उत्पादक झूम उठे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी ..आतंकी लखबीर लंडा का गुर्गा गिरफ़्तार
शिक्षा विभाग में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे शिक्षा अधिकारियों के साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, छात्रों और उनके अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों से व्यवस्थित तरीके से 100% मार्क्स हासिल करने के लिए एक मिशन के रूप में शुरू किया गया है।

आज से की गई मिशन की शुरुआत

मंत्री बैंस ने कहा कि पिछले साल भी इसी अभियान के तहत पंजाब के शिक्षा विभाग को काफी सहायता मिली थी, जिसके देखते हुए इस साल भी इसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। इसे लेकर सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इससे बच्चों और अध्यापकों को काफी फायदा मिलेगा और धांधली के चांस भी कम होंगे।
आपको बता दें कि पिछले साल आप सरकार ने सत्ता में आते ही सरकारी स्कूल के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करने के लिए मिशन 100% की शुरुआत की थी। जिसके सरकार को पॉजिटिव रिजल्ट मिले थे।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr