Punjab News: पंजाब के लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है।
Punjab News: पंजाब के लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By-Elections) के लिए प्रचार जोरों पर है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर संजीव अरोड़ा 19 जून को चुनाव जीतते हैं, तो 20 जून को उन्हें पंजाब कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा।
‘संजीव अरोड़ा को वोट दें, वो लुधियाना को चमकाएंगे’
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘अगर आपने भारत भूषण आशु को वोट दिया, तो आपको एक विपक्षी विधायक मिलेगा, जो आपके लिए कोई काम नहीं कर पाएगा। लेकिन अगर आप 19 जून को संजीव अरोड़ा को जिता देते हैं, तो हम 20 जून को उन्हें कैबिनेट मंत्री बना देंगे। यह फैसला सीएम भगवंत मान की सहमति से लिया गया है। आप वोट डालकर अपना फर्ज निभाएं, हम संजीव अरोड़ा को पंजाब कैबिनेट में शामिल करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि संजीव अरोड़ा लुधियाना वेस्ट को चमकाएंगे और बच्चों व परिवारों की जिंदगी बेहतर करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने 78 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक स्पोर्ट्स हब का रखा नींव पत्थर
16 करोड़ के इंजेक्शन का जिक्र
संजीव अरोड़ा की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में एक गरीब बच्चे को ऐसी बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन चाहिए था। संजीव अरोड़ा ने सभी से योगदान लेकर उस बच्चे का इलाज करवाया और उसकी जान बचाई। अगर वे एक गरीब बच्चे के लिए इतना कुछ कर सकते हैं, तो लुधियाना वेस्ट को चमकाने के लिए भी वे हर संभव प्रयास करेंगे।’
विपक्ष पर निशाना
विपक्षी उम्मीदवार भारत भूषण आशु पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘संजीव अरोड़ा ने दो महीने में जितना काम किया है, उतना आशु ने सालों में नहीं किया। संजीव अरोड़ा को वोट दें, जो आपका सम्मान करेंगे, न कि आशु जैसे व्यक्ति को, जो आपका अपमान करते हैं।’
ये भी पढ़ेंः Punjab: हमने 2022 में खेल हब का वादा किया था और आज हम इसे पूरा कर रहे हैं: CM भगवंत मान
मतदाताओं से अपील
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मतदाताओं से 19 जून को वोट डालने और AAP के पक्ष में बटन नंबर 1 दबाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवंत मान भी यही चाहते हैं कि लुधियाना वेस्ट के लोग संजीव अरोड़ा को चुनें और क्षेत्र के विकास को गति दें।

