Punjab News: अमृतसर गुरुद्वारा छेछरटा साहिब में आज बसंत पंचमी के मौके पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बेटे की अरदास में गुरुद्वारा के सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। संगत ने माथा टेक कर सुख-शांति की अरदास भी की। छेहरटा चौक में गुरुद्वारा साहिब का डेढ़ किलोमीटर का रास्ता श्रद्धालुओं से पूरी तरह से भरा हुआ था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ayodhya: रामलला के दरबार में पहुंचे CM केजरीवाल और CM मान..परिवार भी साथ मौज़ूद
भक्तों की इतनी संख्या थी कि बाजार में पैर रखने तक की भी जगह नहीं थी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं के वाहनों को गुरुद्वारा से दूर ही पार्क करने की व्यवस्था की थी। इसके बाद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सड़क पर जाम का कारण बन रही थी जिस कारण श्रद्धालुओं को भी परेशानी हुई।
गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने नतमस्तक होने के लिए दोनों प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं का हुजूम था। गुरुद्वारा साहिब के पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने शीश नवाकर गुरु घर का आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा साहिब में सजाए गए दीवान में रागी जत्थे कीर्तन कर रहे थे।
जोड़ मेले में बच्चों ने मनपसंद वस्तुएं देखने को मिलीं। साथ ही खानपान के स्टाल में काफी भीड़ थी। खेतों में लगाए गए किश्ती, चरखी झूला, ¨सदबाद के साथ-साथ छोटे झूले मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र थे।
मन्नत हो गई पूरी, बजाया बैंड
बेटे की मन्नत पूरी होने पर कई मां बाप अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आए थे। उनके साथ कई बैंड बाजा पार्टियां थी जो मेले की रौनक को और बढ़ा रही थीं। बसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी का अलग ही मजा देखने को मिलता है। पतंगबाजी के शौकीन सारा दिन छेहरटा साहिब गुरुद्वारा के समीप खेतों में पतंग उड़ाते और पेंच लड़ाते हैं।
सारा दिन चलता रहा लंगर
बसंती पंचमी के मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए लंगर सारा दिन चलता रहा। श्रद्धालुओं ने पहले माथा टेका फिर लंगर छका।