Punjab News: आंगनवाड़ी केंद्रों को CM मान का तोहफ़ा..पौष्टिक भोजन के लिए जारी किए करोड़ों

दिल्ली NCR
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने आंगनवाड़ी केंद्रों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि पंजाब के आंगनवाड़ी केंद्रों की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पौष्टिक भोजन के लिए सरकार ने 33.65 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा बलजीत कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में लाभार्थियों को मुहैया की जा रही वस्तुओं की सप्लाई मार्कफैड की ओर से की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनावी मोड में AAP..पार्टी में 500 से ज़्यादा पदों पर भर्ती

Pic Social media

मार्कफैड की तरफ से की जा रही सप्‍लाई

सप्लीमेंटरी न्यूट्रीशन प्रोग्राम योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के दौरान मार्कफैड की तरफ से की जा रही सप्लाई का अब तक का भुगतान कर दिया गया है। इसी दौरान उन्होंने संबंधित जिला प्रोग्राम अफसरों को फंडों का इस्तेमाल सरकारी नियमों के अनुसार करने के लिए हिदायत की है।

किस जिले में कितनी जारी हुई राशि

बलजीत कौर ने जानकारी दी कि अमृतसर जिले को 4.17 करोड़, बरनाला को 65.94 लाख, बठिंडा को 2.28 करोड़, फरीदकोट को 40.22 लाख, फाजिल्का को 4.35 करोड़ और 5.99 लाख (कुकिंग कोस्ट), फिरोजपुर को 4 करोड़ और 4.69 लाख ( कुकिंग कोस्ट), गुरदासपुर को 1.56 करोड़, होशियारपुर को 5 करोड़, जालंधर को 2.51 करोड़, लुधियाना को 97.48 लाख, मानसा को 97.33 लाख, मोगा को 50 लाख, रोपड़ को 92 लाख, संगरूर को 3.07 करोड़, कपूरथला को 2.14 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।