Punjab के फरीदकोट में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे पर पंजाब के सीएम मान ने दुख जताया है।
Punjab News: पंजाब के फरीदकोट (Faridkot) में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस भयानक सड़क हादसे (Road Accidents) पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने दुख जताया है। बता दें कि कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही एक बस ट्रक से टकराने के बाद रेलिंग तोड़ते हुए नाले में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई है। सभी घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार के बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम से पंजाब में उघोग को मिल रही है नई उड़ान

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस हादसे पर CM भगवंत मान ने जताया दुख
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस हादसे के बारे में लिखा, ‘फरीदकोट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराकर नाले में गिर गई। इससे कई लोग घायल हो गए हैं और अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। मैंने प्रशासन से घायलों की तुरंत मदद करने को कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं।’
इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।