Punjab

Punjab सरकार ने इस जिले के DC को किया सस्पेंड, विजिलेंस को जांच के दिए आदेश

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब की ‘आप’ सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टोलरेंस नीति के तहत बड़ा कदम उठाया है।

Punjab News: पंजाब की ‘आप’ सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टोलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) के तहत बड़ा कदम उठाया है। इसके चलते पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) राजेश त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। डीसी राजेश त्रिपाठी (DC Rajesh Tripathi) पर पटियाला में तैनाती के दौरान काली माता मंदिर के फंडों में धांधली के आरोप लगे थे। इस पर सोमवार को राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, सत्र और गैर-सत्र दिनों में छात्र करेंगे विधानसभा भ्रमण

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि राजेश त्रिपाठी सोमवार सुबह अपने ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें सस्पेंड किए जाने की सूचना मिली, वे तुरंत दफ्तर से बाहर चले गए। इसके साथ ही राज्य सरकार ने अभिजीत कप्लिश को मुक्तसर का नया डीसी नियुक्त कर दिया है।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) के चीफ वरिंदर कुमार को पद से हटा दिया है और उनकी जगह नागेश्वर राव को पंजाब विजिलेंस का नया प्रमुख नियुक्त किया है। बता दें कि 2 दिन पहले पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें सभी विभागों के प्रमुखों, डिप्टी कमिश्नर (DC) और एसएसपी को यह निर्देश दिए गए थे कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।