Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को लेकर बड़ी खुशखबरी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना (Chief Minister Pilgrimage Scheme) को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब में लोग मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत ए.सी. बसों (AC buses) के जरिए धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लाभ ले रहे हैं। ऐसे में अब लोग ट्रेन से भी यात्रा कर पाएंगे जिसकी मंजूरी रेलवे से मिल गई है। सरकार को रेलवे द्वारा ट्रेन मुहैया करवाने का पत्र मिल गया है। इसके बाद अब सरकार ट्रेन के जरिए लोगों को यात्रा करवाने की तैयारी में लग गई है। अब लोग श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, ख्वाज अजममेर शरीफ दरगाह, वाराणसी (Varanasi) व वृंदावन की यात्रा ट्रेन के जरिए भी कर पाएंगें।
ये भी पढ़ेंः देश की आजादी में पंजाब-पंजाबियों का अहम योगदान: मान

Pic Social Media

ऐसे में यात्राओं को शेड्यूल तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि पंजाब सरकार नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरूआत की थी। सरकार ने 53 हजार लोगों को यात्रा करवाने के लिए वादा की थी। राज्य सरकार ने कहा है कि यात्रा के लिए रेलवे एम.ओ.यू. से मंजूरी मिल गई है। वहीं यात्रा से जुड़ी राशि भी दे दी गई है। चुनावों से पहले तीर्थ यात्रा योजना के तहत लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाने का टारगेट रखा है। आपको बता दें की मौजूदा वित्तीय वर्ष में 13 ट्रेनें धार्मिक स्थलों पर भेजने का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।