Punjab

Punjab: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मान सरकार की नई पहल, हर जिले में नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटर

पंजाब
Spread the love

Punjab: नशे के खिलाफ भगवंत मान की लड़ाई, 3 महीने में पंजाब बनेगा नशा मुक्त राज्य

Punjab News: पंजाब में नशे की समस्या काफी समय से एक गंभीर सामाजिक चुनौती बनी हुई थी। युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे इस जहर के खिलाफ पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने निर्णायक जंग छेड़ दी है। नशा तस्करों (Drug Smugglers) पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ अब मान सरकार ने नशा पीड़ितों को इलाज और पुनर्वास की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। नशा छुड़ाओ मोर्चा के तहत शुरू की गई इस मुहिम को हर जिले तक पहुंचाने के लिए भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने सभी जिलों में कोऑर्डिनेटर (Coordinator) नियुक्त किए हैं, जो स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने और नशे को लेकर बीमार लोगों के इलाज के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने नशा के खिलाफ एक नया नारा दिया है “नशा हारेगा, पंजाब जीतेगा।” इसके साथ ही, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने नशा मुक्ति मोर्चा के लिए सभी जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर उन्हें पंजाब को नशा मुक्त बनाने में अहम योदगान देने की अपील की है।

Pic Social Media
Pic Social Media

 

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब में बिजली सुधार की नई दिशा, मान सरकार की नीतियों ने PSPCL को दिलाई करोड़ों की बचत

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पुलिस अधिकारियों को 3 महीने के अन्दर पंजाब को नशे के प्रभाव से मुक्त करने का आदेश दिया है। 1 मार्च से, पुलिस नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत राज्य भर में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान और छापेमारी कर रही है।

ये भी पढे़ंः Punjab: चंडीगढ़ में AAP की सोशल मीडिया टीम का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, मनीष सिसोदिया हुए शामिल

नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत जहां नशा तस्करों के खिलाफ मान सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है, तो वहीं नशेड़ियों को मरीजों की तरह माना जा रहा है। उनके उचित इलाज की व्यवस्था भी सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार करा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं और पंजाब के सभी लोगों से इस मुहिम में राज्य सरकार का साथ देने की अपील की है।