Punjab

Punjab: मान सरकार की ऑनलाइन NRI मिलनियों से एन.आर.आई. पंजाबियों को मिल रहा त्वरित समाधान

पंजाब
Spread the love

Punjab: NRI मिलनियों में 300 से अधिक शिकायतें आईं, अधिकांश का समाधान हुआ

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार लगातार राज्य का विकास कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों के भलाई के लिए काम कर रही है। इसी को लेकर मान सरकार ने एन.आर.आई. (NRI) पंजाबियों की शिकायतों के समाधान के लिए ऑनलाइन एन.आर.आई. मिलनियों (NRI Meetings) का कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिससे उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके। ये एन.आर.आई. मिलनियां हर महीने आयोजित की जा रही हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, अलगरां पुल की मरम्मत के लिए 17.56 करोड़ का जारी हुआ टेंडर

Pic Social Media

एन.आर.आई. मामलों के मंत्री ने खुद ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए से एन.आर.आई. पंजाबियों (NRI Punjabis) की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। फिर उनकी शिकायतों को तुरंत समाधान के लिए संबंधित विभागों और पंजाब पुलिस के एन.आर.आई. विंग के ए.डी.जी.पी. (A.D.G.P.) के पास भेज दिया।

NRI समुदाय के लोग NRI मिलनियों में शामिल हों

एन.आर.आई. मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जानकारी दी कि राज्य में पहली ऑनलाइन एन.आर.आई. मिलनी में 100 शिकायतें प्राप्त हुईं, दूसरी ऑनलाइन मिलनी में 103 शिकायतें मिली। वहीं तीसरी ऑनलाइन एन.आर.आई. मिलनी में 109 शिकायतें आई हैं, इनमें से 56 शिकायतें ईमेल के जरिए से और 53 शिकायतें व्हाट्सएप नंबर पर मिली हैं। पंजाब की भगवंत मान सरकार उनकी शिकायतों को जल्द से जल्द हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने एन.आर.आई. समुदाय से यह अपील की कि वे ऑनलाइन एन.आर.आई. मिलनियों में शामिल हों जिससे उनकी चिंताओं का तुरंत समाधान किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने इस विभाग में की नई नियुक्तियां, वित्त मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Minister Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा कि हम पहले ही 9 एन.आर.आई. मिलनियों को ऑफलाइन मोड में आयोजित कर चुके हैं। एन.आर.आई. मिलनियों – 2024 की रिपोर्ट के मुताबकि, कुल 309 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें से 256 का समाधान हो गया है। बाकी शिकायतों की निगरानी संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और एस.एस.पी. द्वारा अपने स्तर पर की जा रही है।