Punjab

Punjab: मान सरकार का तोहफा.. पंजाब होमगार्ड जवानों की सैलरी में हुई वृद्धि

पंजाब
Spread the love

Punjab पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे पंजाब होमगार्ड के जवानों के लिए एक खुशखबरी दी है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे पंजाब होमगार्ड (Home Guard) के जवानों के लिए एक खुशखबरी दी है। गणतंत्र दिवस 2025 से, होमगार्ड जवानों को अब 1100.69 रुपये की जगह 1424.69 रुपये दैनिक वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़ेः Punjab News: ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाएंगे पंजाब के टीचर्स..इस तरह होगा सेलेक्शन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

स्पेशल डी.जी.पी. होमगार्ड विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि होमगार्ड कर्मचारी, जो 7 जुलाई 2020 से विभाग में तैनात हैं, पहले 1100.69 रुपये के हिसाब से वेतन प्राप्त कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें गणतंत्र दिवस से 1424.69 रुपये प्रतिदिन मिलने शुरू हो जाएंगे।

पंजाब होमगार्ड की स्थापना दिसंबर 1946 में हुई थी, लेकिन इन जवानों को फील्ड में काम करने का मौका उस समय मिला जब पंजाब में आतंकवाद का दौर था और हालात बेहद खराब हो गए थे। इस कठिन समय में होमगार्ड के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष किया, जिसमें कई जवान शहीद भी हुए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: भगवंत मान सरकार ने उघोगों को दी बड़ी राहत, जारी हुआ यह आदेश

कुछ साल पहले, होमगार्ड विभाग (Home Guard Department) को पंजाब पुलिस में विलय करने का प्रस्ताव भी रखा गया था, लेकिन यह प्रक्रिया किसी कारणवश पूरी नहीं हो सकी। वर्तमान में पंजाब होमगार्ड में करीब 10,000 जवान तैनात हैं, जिनमें लुधियाना में दो कंपनियां (ग्रामीण और शहरी) शामिल हैं, जो पुलिस थानों, बैंकों और अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। वेतन वृद्धि का यह फैसला करनैल सिंह नामक एक सैनिक द्वारा न्यायालय में दायर की गई याचिका में आए फैसले के कारण लिया गया।