Punjab

Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, विदेशों में बसे पंजाबियों के लिए पहली बार होगी ‘ऑनलाइन NRI मिलनी’

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री कुलदीप धालीवाल खुद करेंगे बातचीत, वॉट्सऐप पर भेज सकेंगे शिकायत

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने एनआरआई मामलों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि पहली बार विदेशों में बसे भारतीय पंजाबियों (Indian Punjabis) की परेशानी को हल करने के लिए ‘ऑनलाइन एनआरआई मिलनी’ (Online NRI Meeting) का आयोजन किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Minister Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा कि विदेशों में बसे सभी पंजाबियों से इस मीटिंग में जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मान सरकार उनकी हर समस्या को गंभीरता से लेगी और समय रहते समाधान निकालेगी। यह वर्चुअल बैठक सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

व्हाट्सऐप पर भेज सकेंगे शिकायतें

विदेशों (Foreign Countries) में रह रहे पंजाबी अपनी शिकायतें पहले से ही व्हाट्सऐप नंबर 9056009884 पर भेज सकते हैं, जिससे वीडियो कॉल मीटिंग के दौरान उनका समाधान संभव हो सके।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी बैठक

  • इस वर्चुअल मीटिंग में भाग लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक https://bharatvc.nic.in/join/5600291247 भी जारी कर दिया गया है।
  • कॉन्फ्रेंस आईडी – 5600291247
  • पासवर्ड – 343273

मंत्री कुलदीप धालीवाल खुद सुनेंगे समस्याएं

बता दें कि एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल (Minister Kuldeep Dhaliwal) इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी एनआरआई मिलनियां कराई गईं, लेकिन तब विदेशों में बसे पंजाबियों को पंजाब आना पड़ता था, जिससे बहुत से लोग अपनी बातें नहीं रख पाते थे।