Punjab

Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, पंजाब में 1000 अति-आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों का हो रहा है निर्माण

पंजाब
Spread the love

Punjab: महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए CM मान का संकल्प, 100 करोड़ की परियोजना शुरू

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार लगातार राज्य के विकास में लगी हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के अगुवाई वाली सरकार राज्य की महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए भी ढ़ेरों काम कर रही है। इसी क्रम में पंजाब में 1000 अति-आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों (Ultra-modern Anganwadi Centers) का निर्माण कार्य हो रहा है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने दी।
ये भी पढे़ंः Punjab: विदेशों से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक-प्रिंसिपल राज्य में शिक्षा क्रांति के दूत बने: CM मान

Pic Social Media

इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि पंजाब में बनाए जा रहे 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण पर 10 लाख रुपये की लागत आएगी।

डॉ. बलजीत कौर ने दी जानकारी

डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) की इमारतों के निर्माण के साथ ही, केंद्रों के फर्नीचर के लिए भी आवंटित धनराशि का प्रयोग किया जा रहा है। इसमें बच्चों और महिलाओं के लिए पूरी तरह कार्यशील और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु फर्श निर्माण, पेंटिंग, प्लंबिंग, विद्युतीकरण और लकड़ी के कार्य शामिल हैं।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार की बड़ी पहल, अब डिपो पर ही करवा सकेंगे फ्री ई-केवाईसी

बता दें कि आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के अधीन किया जा रहा है

मंत्री डॉ. कौर ने आगे बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के अधीन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 111 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

जिला स्तर पर कमेटी का हुआ गठन

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) का समय पर निर्माण सुनिश्चित करने और उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। मंत्री ने बताया कि यह जिला स्तरीय कमेटी इन परियोजनाओं की नियमित निगरानी कर रही है। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे पूरे पंजाब में पोषण और प्रारंभिक बाल्यकाल देखभाल सेवाओं में सुधार होगा।