Punjab

Punjab: पंजाब की सुरक्षा को लेकर मान सरकार का बड़ा फैसला, सीमावर्ती इलाकों में तैनात होंगे एंटी-ड्रोन सिस्टम

पंजाब
Spread the love

Punjab: पाकिस्तानी ड्रोन अब नहीं कर पाएंगे भारत में प्रवेश, एंटी-ड्रोन सिस्टम से होगी निगरानी

Punjab News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पंजाब सरकार अलर्ट मोड पर है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में हैं और उन्हें जरूर निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर ड्रोन (Drones) के जरिए हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है। भगवंत मान सरकार ने फैसला किया है कि सीमावर्ती इलाकों (Border Areas) में अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे। यह सिस्टम पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drones) की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम होगा, जिससे तस्करी और आतंकी साजिशों पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: युवाओं के लिए बड़ी खबर, मान सरकार ने इस विभाग में निकाली बंपर वैकेंसी

पाकिस्तानी ड्रोन का करेगा खात्मा

आपको बता दें कि बीते कुछ वर्षों में पंजाब से सटी भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स की तस्करी में तेजी आई है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित तस्कर और आतंकी संगठन ड्रोन का प्रयोग कर पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इन ड्रोन्स की कम ऊंचाई पर उड़ान और छोटे आकार के कारण इन्हें पकड़ना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती रहा है।

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब में नशे के खिलाफ मान सरकार की नई रणनीति, अब गांव-गांव चलेगा विशेष अभियान

एंटी-ड्रोन सिस्टम में तकनीकी ताकत

पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) द्वारा तैनात किया जाने वाला एंटी-ड्रोन सिस्टम अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। यह सिस्टम रडार, रेडियो फ्रीक्वेंसी जैमर और लेजर-आधारित तकनीकों का प्रयोग कर ड्रोन को ट्रैक, जाम और नष्ट कर सकेगा। पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से इस सिस्टम को सीमावर्ती जिलों जैसे अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट और फिरोजपुर में प्राथमिकता के आधार पर तैनात किया जाएगा।