Punjab में अनाज मंडियों से धान उठाने को लेकर मान सरकार ने 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।
Punjab News: पंजाब में अनाज मंडियों (Grain Markets) से धान उठाने को लेकर मान सरकार (Mann Government) ने 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में मंडियों से फसल का उठान समय पर किया जाना चाहिए। फसल की खरीद (Purchase Of Crop) के 72 घंटे के अंदर उठान को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ेः udhiana में निगम चुनाव की प्रक्रिया शुरू, प्रशासन ने ERO और AERO की नियुक्ति की
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि यह आदेश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में सख्त निर्देश जारी करने के बाद आया है। इसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने संबंधित एजेंसियों को पत्र भेजा है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मंडियों से फसल का उठान हर हाल में समय पर होना चाहिए।
26 नवंबर तक धान उठाने के आदेश किए गए हैं
पत्र में एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि 26 नवंबर तक हर हाल में मंडियों से धान (Paddy from Mandis) का उठान पूरा हो जाना चाहिए। फसल की खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. बलजीत कौर की तत्परता से बाल विवाह रुकवाया, अधिकारियों ने की तत्काल कार्रवाई
मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब की मंडियों (Mandis) में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 163.36 लाख टन धान की खरीद (Paddy Procurement) हुई है, जबकि खरीदी गई फसल में से 141.92 लाख टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। करीब 22 लाख टन फसल का उठान अब भी बाकी है, हालांकि खरीद एजेंसियां अभी भी मंडियों में काम कर रही हैं।