Punjab के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानिए अब क्या होगी टाइमिंग
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) राज्य के सरकारी स्कूलों में लगातार सुधार कर यहां पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी और मुफ्त शिक्षा दिला रहे हैं। मान सरकार (Mann Sarkar) स्कूली बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखती है। इसी बीच पंजाब (Punjab) के स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ हो गया है और धूप खिलने लगी है। मौसम साफ होने के बाद अब शहर के सभी स्कूल मंगलवार से पुराने शेड्यूल के मुताबिक खुलेंगे। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग (Chandigarh Education Department) ने भी मौसम को देखते हुए समय में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढे़ंः Punjab: इस जिले के लोगों को मान सरकार की बड़ी सौगात, मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब के किसानों के लिए अच्छी खबर, CM भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगा यह लाभ
पंजाब के सिंगल शिफ्ट स्कूलों के बच्चों को सुबह 8:20 बजे कैंपस में पहुंचना होगा और दोपहर 2:20 बजे छुट्टी हो जाएगी। अध्यापकों को सुबह 8:10 से दोपह 2:30 बजे तक कैंपस में रहने का निर्देश दिया है। डबल शिफ्ट के बच्चों के लिए समय दोपहर 1.15 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट के बच्चों के लिए समय दोपहर 12.45 से शाम 5 बजे तक रहेगा। पंजाब के अध्यापकों के लिए डबल शिफ्ट में पहली शिफ्ट सुबह 7.50 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 10.50 बजे से शाम 5.10 बजे तक होगी। बता दें कि यह फैसला मान सरकार (Mann Sarkar) के द्वारा जारी किए गए निर्देशों पर लिया गया है।

