Punjab की भगवंत मान सरकार ने निर्धन बच्चों के कल्याण के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने निर्धन बच्चों के कल्याण के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। चंडीगढ़ के डेराबस्सी फ्लाईओवर (Derabassi Flyover) के नीचे भीख मांगने वाले बच्चों के बचाव और पुनर्वास के लिए सरकार ने विशेष योजना (Special Plan) शुरू की है। इन बच्चों को मुफ्त आवास, भोजन, चिकित्सा और शिक्षा की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस निर्णय की राज्यभर में व्यापक सराहना हो रही है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM भगवंत सिंह मान ने गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब में माथा टेका
बच्चों के लिए मान सरकार की पहल
आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने कहा कि डेराबस्सी फ्लाईओवर के नीचे बच्चों और उनके परिजनों द्वारा भीख मांगने का मामला संज्ञान में आया था। सीएम भगवंत मान के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। जिम्मेदार अधिकारी, चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट और जिला प्रशासन ने इन बच्चों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया है।
मंत्री डॉ. कौर ने कहा कि सरकार इन बच्चों की पहचान कर उन्हें जीवनजोत-2 बचपन बचाओ प्रोजेक्ट के तहत मुफ्त आवास, भोजन, चिकित्सा और शिक्षा की व्यवस्था करेगी। इस योजना का उद्देश्य इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाना और उनके भविष्य को संवारना है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा सामान्य तबादलों/तैनाती की तय समय-सीमा में बढ़ोतरी
जनहित में फैसले की हो रही तारीफ
पंजाब सरकार (Punjab Government) के इस कदम को जनहित में एक बड़ा निर्णय माना जा रहा है। इन बच्चों को संरक्षण और बेहतर पालन-पोषण मिलने से वे भविष्य में राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं। मान सरकार के इस प्रयास की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, और इसे बच्चों के कल्याण के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया जा रहा है।

