Punjab

Punjab: कुलतार संधवां ने जगजीत डल्लेवाल से की मुलाकात, किसानों के संघर्ष को दिया समर्थन

पंजाब
Spread the love

Punjab विधानसभा अध्यक्ष कुलतार संधवां किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मिलने के लिए खनौरी बॉर्डर पहुंचे।

Punjab News: पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) से मिलने के लिए खनौरी बॉर्डर पहुंचे, जहां एमएसपी (MSP) सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers) का मनोबल में कोई कमी नहीं आई है। बता दें कि मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने मुलाकात की। उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल के संघर्ष की सराहना करते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) द्वारा किसानों के संघर्ष को हर तरफ से समर्थन जारी रखने की बात कही। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार ने 2024 में जेल सुरक्षा ढांचे को किया मजबूत: Laljit Bhullar

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस अवसर पर बोलते हुए, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की मानवता और किसानों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल साहब सिर्फ अपने घर या पंजाब के लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि वह पूरे देश के किसानों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) सुनिश्चित करने से न केवल पंजाब मजबूत होगा बल्कि पूरा देश का किसान मजबूत होगा।

पंजाबियों के धैर्य की परीक्षा लेने की दी चेतावनी

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष संधवां ने जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के बिगड़ते स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार को पंजाबियों के धैर्य की परीक्षा लेने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो एमएसपी की गारंटी दी जानी चाहिए। किसानों की मांगों को अब और दरकिनार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित नया मसौदा मुख्य मुद्दों से बचने का एक और प्रयास प्रतीत होता है।

Pic Social Media

यह लड़ाई पूरे देश के किसानों की है

बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेशाध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) कैबिनेट के अन्य 8 मंत्रियों के साथ मिलने पहुंचे थे। इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डल्लेवाल से कहा कि उनकी यह लड़ाई पूरे देश के किसानों की है। पंजाब सरकार व हर एक पंजाबी इस आंदोलन में उनके साथ है।

ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 350 आंगनबाड़ी केंद्र जल्द होंगे अपग्रेड

गौरतलब है कि डल्लेवाल को आमरण अनशन (Hunger Strike) पर बैठे हुए महीने दिन का समय हो चुका है, उनकी सेहत में गिरावट दर्ज की जा रही है। मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि हम चाहते हैं कि डल्लेवाल अनशन छोड़ दें। अगर वे अनशन नहीं तोड़ना चाहते तो कम से कम चिकित्सा सुविधा लेते रहें जिससे उनके शरीर को नुकसान न पहुंचे।