Punjab

Punjab: IPS ऋषभ भोला बने स्कूल ऑफ एमिनेंस, राजपुरा के विद्यार्थियों के मार्गदर्शक

पंजाब
Spread the love

ऊंची उड़ान भरने की चाह रखने वाले छात्रों ने साझा किए अपने दिल के जज़्बात

ऋषभ भोला ने छात्रों को सही रास्ते के चुनाव, कड़ी मेहनत, अनुशासन, स्कूल यूनिफॉर्म पर गर्व करने और सफल व्यक्तित्व बनने का संदेश दिया

छात्रों ने इस अनोखी पहल ‘स्कूल मेंटरशिप’ की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जताया

Punjab News: 2022 बैच के आईपीएस और युवा पुलिस अधिकारी ऋषभ भोला आज राजपुरा स्थित महिंदरगंज स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक बनकर सामने आए। उच्च लक्ष्य रखने वाले छात्रों ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए ऋषभ भोला से सफलता के मूल मंत्र सीखे। विद्यार्थियों ने पंजाब सरकार की इस अनोखी पहल स्कूल मेंटरशिप कार्यक्रम की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का आभार प्रकट किया।

Pic Social Media

अमृतसर में बतौर ए.सी.पी. तैनात ऋषभ भोला ने विद्यार्थियों को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए इस स्कूल मेंटरशिप कार्यक्रम के तहत अब केवल स्कूलों के आधारभूत ढांचे में सुधार ही नहीं बल्कि छात्रों को रोल मॉडल और मार्गदर्शन देने के लिए अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में राज्य में शिक्षा क्रांति के अंतर्गत कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: धान सीजन से पहले मान सरकार का पावर प्लान तैयार, किसानों को रोज़ इतने घंटे मिलेगी बिजली

विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए ऋषभ भोला ने कहा कि ब्रेन ड्रेन को रोकने और युवाओं की सोच को नई दिशा देने के लिए यह कार्यक्रम बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि जो भी अवसर मिले, उनका पूरा लाभ उठाना चाहिए क्योंकि हर बच्चे के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, जिसे पहचानकर वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

ऋषभ भोला ने अपने छात्र जीवन से लेकर आईपीएस बनने तक के अनुभव साझा करते हुए छात्रों से कहा कि वे सही रास्ते का चुनाव करें, कड़ी मेहनत करें, अनुशासन में रहें, स्कूल यूनिफॉर्म पर गर्व करें और एक सफल व्यक्ति बनने का आत्मगौरव महसूस करें। उन्होंने कहा कि सही मार्ग ही व्यक्ति को उसकी मंज़िल तक पहुंचाता है।

Pic Social Media

विदेशों में जाने की होड़ को लेकर उन्होंने कहा कि वह स्वयं यू.एस.ए. तक जाकर आए हैं, लेकिन जो अपनापन अपने देश और अपने पंजाब में है, वह कहीं और नहीं मिल सकता। इसलिए युवाओं को अपने देश में ही रहकर अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भविष्य में किए जाने वाले विभिन्न कोर्सों की जानकारी, डिजिटल प्लेटफार्म, और सफलता के अन्य रास्तों के बारे में भी बताया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को भी कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का GIS आधारित वनमैप पंजाब पोर्टल तैयार, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

स्कूल ऑफ एमिनेंस, महिंदरगंज की प्रिंसिपल पूनम कुमारी ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का विशेष धन्यवाद किया कि उन्होंने ऋषभ भोला जैसे अधिकारी को छात्रों के मार्गदर्शन के लिए नियुक्त किया। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।