Punjab

Punjab सरकार 125 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगी: Harbhajan Singh ETO

पंजाब राजनीति
Spread the love

श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए तैयार, 24×7 निर्बाध बिजली आपूर्ति का लक्ष्य

पंजाब सरकार के थर्मल प्लांटों के पास कोयले के अतिरिक्त भंडार

Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट गोइंदवाल साहिब में 500 एकड़ में 125 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। यह जानकारी बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने श्री गुरु अमरदास थर्मल गोइंदवाल साहिब का दौरा करते हुए दी।

इस मौके पर जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 540 मेगावाट का यह थर्मल प्लांट साल 2024 में जी.वी.के. कंपनी से 1080 करोड़ रुपए में खरीदा था और इसकी कुल 1175 एकड़ जमीन है। उन्होंने बताया कि इस थर्मल प्लांट में 270 मेगावाट के 2 यूनिट चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक यूनिट की ओवरहॉलिंग मुकम्मल हो गई है और दूसरे यूनिट की ओवरहॉलिंग 10 मई तक मुकम्मल कर ली जाएगी।

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि धान के सीजन को मुख्य रखते हुए इस थर्मल प्लांट द्वारा बिजली की निर्विघ्न आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी थर्मल प्लांटों में कोयले का अतिरिक्त भंडार पड़ा है और श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट गोइंदवाल साहिब के पास मौजूदा समय 41 दिन का कोयले का स्टॉक में पड़ा है।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार द्वारा सभी ऑफलाइन सेवाएं एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल पर लाई जाएंगी: Aman Arora

उन्होंने कहा कि धान के सीजन के दौरान किसानों को बिजली की आपूर्ति निर्विघ्न मुहैया करवाई जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस थर्मल प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा 10 नए इंजीनियर भेजने का फैसला किया गया है। मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि जब से यह थर्मल प्लांट पंजाब सरकार द्वारा खरीदा गया है तो इसकी क्षमता को और बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि इस थर्मल प्लांट की कार्य कुशलता को बढ़ाते हुए पंजाब सरकार द्वारा काफी सुधार किए गए हैं और इसका पीएलएफ लोड जो कि पहले 7 फीसदी था को बढ़ाकर 77 फीसदी किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार को मिली बड़ी सफलता, हाइडल प्रोजेक्टों में रिकॉर्ड तोड़ बिजली उत्पादन

इस मौके पर प्रमुख सचिव अजोय कुमार सिन्हा, हरजीत सिंह डायरेक्टर जनरेशन, सुरिंदर कुमार बेरी डायरेक्टर फाइनेंस, इंद्रपाल सिंह डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन, एम. आर. बंसल चीफ इंजीनियर लहरा मोहब्बत, हरीश कुमार शर्मा चीफ इंजीनियर रोपड़ हाजिर थे।