Punjab News: मान सरकार ने आमजन की सहूलियत के लिए लगातार नई नीतियां बनाई हैं।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में मान सरकार ने आमजन की सहूलियत के लिए लगातार नई नीतियां बनाई हैं, जिनसे राज्य की बड़ी आबादी को फायदा हो रहा है। पंजाब सरकार (Punjab Government) की नीतियों से सरकारी कामों में पारदर्शिता में वृद्धि हुई है और दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगी है। मान सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं (Plans) से न केवल पैसे की बचत हो रही है, बल्कि लोगों का कीमती समय भी बच रहा है। पंजाब सरकार की जनकल्याण योजनाएं अब पूरे देश में मिसाल बन रही हैं, जिनसे ‘रंगला पंजाब’ (Rangla Punjab) का सपना साकार हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में परिवहन व्यवस्था होगी और मजबूत, 347 ई-बसों को मिली मंजूरी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘सरकार तुहाड़े द्वार योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत अब पंजाबवासियों को 43 तरह के सरकारी कामों या दस्तावेज़ों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसका सीधा फायदा यह है कि लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है।
क्या है सरकार तुहाड़े द्वार योजना?
‘सरकार तुहाड़े द्वार योजना’ (Sarkar Tuhade Dwar Yojana) के तहत अगर किसी व्यक्ति को सेवा केंद्र से जुड़ी 43 सेवाओं में से किसी एक का लाभ उठाना है, तो उसे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल कर अपनी अप्वाइंटमेंट बुक करनी होगी। इसके बाद यह आवेदन टेलीफोन के माध्यम से जिला स्तर पर ट्रांसफर किया जाएगा। पंजाब के हर जिले में सेवा केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रशिक्षित कर्मी तैनात हैं।
दस्तावेज़ घर तक पहुंचने की प्रक्रिया
सभी अप्वाइंटमेंट को इलाका आधारित सेवा सहायकों के पास भेजा जाता है, जो संबंधित लोगों से फोन (Phone) पर संपर्क करके उनके घर जाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करते हैं। इसके बाद, संबंधित कार्य का ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाता है और तय समय पर डाक के माध्यम से हार्ड कॉपी भी भेजी जाती है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के इन इलाकों को मान सरकार की बड़ी सौगात, 5 पुलों का हुआ शिलान्यास, 3 माह में होंगे तैयार
कौन-कौन सी सेवाएं मिल रही हैं?
इस योजना के तहत पंजाब (Punjab) में जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, रिहाइश प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, पेंशन प्रमाण-पत्र, बिजली बिलों की अदायगी, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रेवेन्यू रिकॉर्ड की जांच सहित 43 प्रकार के दस्तावेज़ बनाए जा रहे हैं।