Punjab Flood: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।
Punjab Flood: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियों का उफान और कई जिलों में जलजमाव की स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को चीन यात्रा से नई दिल्ली लौटने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से फोन पर बात की और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। पीएम ने सीएम मान को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है।
पीएम ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सीएम भगवंत मान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब हाल के इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी।
बड़े पैमाने पर राहत अभियान
सीएम मान ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने पूरे राज्य को अभूतपूर्व नुकसान पहुंचाया है, लेकिन सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव और राहत के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जाए और तुरंत राहत सामग्री पहुंचाई जाए। सभी विभागों को मिलकर काम करने को कहा गया है, जिससे लोगों को अधिकतम राहत मिल सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab Flood: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मान सरकार की अपील, जानिए कैसे दें राहत कोष में योगदान?

नुकसान की भरपाई का वादा
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार लोगों को हुए हर नुकसान की भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि वे खुद हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने रारा ब्रिज का जायजा लिया।
केंद्र से मांगा रुका हुआ फंड
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि उन्होंने पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के पास अटके 60 हजार करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने केंद्र से मुआवजा राशि को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ तक बढ़ाने और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के नियमों में संशोधन की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार केंद्र की योजना के अनुसार 25 प्रतिशत योगदान देती रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab Flood: गृह मंत्री अमित शाह ने CM भगवंत मान से की बात, कहा- हर मदद के लिए हैं तैयार
हजारों गांव और लाखों लोग प्रभावित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल की बाढ़ ने राज्य के एक हजार से अधिक गांवों को प्रभावित किया है। भारी मानसून और बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से 10 से अधिक जिलों में हालात बेहद खराब हैं। लाखों लोग इस आपदा की चपेट में आ चुके हैं और राहत कार्य अभी भी जारी हैं।

