Punjab: लुधियाना में 90 जगहों पर जल्द खुलेंगे फ़ेयर प्राइस शॉप

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में बहुत जल्द 90 फेयर प्राइस शॉप (Fair Price Shop) बनेंगी। ग्राम पंचायतों में फेयर प्राइस शॉप (Fair Price Shop) बनाने का काम भी शुरु हो गया है। इन दुकानों के माध्यम से गरीबों को घर-घर राशन उपलब्ध कराया जाना लक्ष्य बनाया गया है। राशन वितरण (Ration Distribution) के लिए शॉप पर गाड़ी की भी व्यवस्था रहेगी। जनवरी में इस योजना के तहत पात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः CM मान का कांग्रेस पर तंज़..कहा एक थी कांग्रेस: इससे छोटी कहानी दुनिया में कोई नहीं

Pic Social Media

प्राप्त सूचना के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) की घर-घर राशन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायतों में फेयर प्राइस शॉप खोलेने की योजना है। इसके लिए पंजाब सरकार ने प्रशासन को आदेश भी जारी कर दिए हैं। मार्कफेड संस्था की तरफ से जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में साइटों का चयन कर लिया गया है। जिले में 90 ग्राम पंचायतों में फेयर प्राइस शॉप बनाए जाने की प्लानिंग है।

इस योजना के तहत बनने वाली शॉप (Shop) मनरेगा के ही अंदर बनाई जा रही हैं। इसके लिए लगभग 8 करोड़ का बजट पंजाब सरकार ने जारी किया है। पंद्रह जनवरी 2024 से पहले शॉप बनाने का काम पूरा करना है और सरकार की ओर से योजना का उद्घाटन किया जाना है। इन दुकानों पर पूरे समय विक्रेता उपलब्ध रहेगा।

इन दुकानों को कम्प्यूटरीकृत करके मल्टी सरकार ने हाल ही में विभिन्न आरोप लगने के बाद दो बीपीडीओ पर कार्रवाई है। लुधियाना में बीपीडीओ को ब्लॉक में रखी गई एफडी को तोड़कर दुरुपयोग करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि एक बीडीपीओ पर रिश्वत लेने के आरोप थे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

दोनों पदों पर अधिकारियों के नहीं होने के वजह से समस्या हो रही थी जबकि काफी जगह इसके विरोध को लेकर भी शिकायतें रही हैं। लेकिन अधिकारियों का दावा है कि फेयर प्राइस शॉप का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। सरकार की तरफ से उद्घाटन की तिथि का अधिकारियों को इंतजार है। सरकार इस योजना के सफलता पूर्ण क्रियान्व्यन को लेकर काफी गंभीर है।

अधिकारियों का कहना है कि शॉप में एक ट्रांसपोर्ट वाहन होगा, जिसमें अनिवार्य रूप से जीपीएस सुविधा और कैमरे लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से वाहन की मॉनीटरिंग की जाएगी और पात्र को आटा सौंपने की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकेगी। आगे बताया कि वाहन में भार तोलने को लेकर भी इंतजाम होंगे। ताकि लाभार्थी राशन का तोल भी कर सके।

प्राइस फेयर शॉप का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना के तहत घर-घर राशन पहुंचाया जाना है। शॉप के साथ-साथ वाहन भी मौजूद रहेगा। जिले में 90 स्थानों पर इसका काम चल रहा है। इसे लेकर टीम ने ग्राम पंचायतों का भी विजिट किया है। सुधीर कुमार, मार्कफेड, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पर्पज बनाया जाएगा।

योजना को संचालित करने के लिए शॉप के लिए एक वाहन भी मौजूद रहेगा जो क्षेत्र में रहने वाले पात्रों को घर-घर जाकर राशन बाटेंगा। मनरेगा की जिला प्रभारी सोनिया शर्मा ने बताया कि फेयर प्राइस शॉप का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही इन्हें तैयार किया जाएगा। इसके लिए बजट भी जारी किया गया है।