Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Bains) ने स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि अब पंजाब (Punjab) में कोई भी स्कूल बिना शिक्षक के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूलों (School) में 24 महीने से कम समय में 10 हजार से अधिक अध्यापकों की भर्ती की गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के किसानों को मान सरकार ने दी खुशखबरी..बोले बाढ़ के दौरान खेतों में जमा हुई रेत को बेच सकते हैं किसान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Bains) ने कहा कि पंजाब में कोई भी स्कूल सिंगल टीचर या टीचर लैस नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूलों में 24 महीने से कम समय में 10 हजार से अधिक अध्यापकों की भर्ती की गई है।
इसके साथ ही मास्टर कैडर (Master Cadre) की 2019 की रिट लगी हुई थी और इस पर प्रमोशन नहीं की जा सकती थी। हम उस अदालती केस का हल करवा रहे है, जैसे ही यह पूरी होगी तो प्रमोशन होगी। हम दिन-रात काम कर रहे है जिससे पंजाब में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जा सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रांसफर नीति को भी आसान बनाया गया है। जैसे-जैसे शिक्षक की सेवा अवधि बढ़ेगी, वह घर के करीब आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के हर एक स्कूल के लिए जिम्मेवार हूं, यह पंजाब के भविष्य की बात है।