कैबिनेट मंत्री (29 नवंबर) रखेंगे जिले की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई योजना की नींव
चंगर क्षेत्र के बारिश के पानी पर निर्भर 2762 एकड़ खेती योग्य भूमि को मिलेगा नहरी पानी
Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निरंतर प्रयासों के चलते आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंगर क्षेत्र को जल्द ही नहरी पानी की आपूर्ति शुरू होने जा रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने गर्भवती महिलाओं को दिया तोहफा, अब इस ऐप से मिलेगी प्रसव संबंधी मदद
मंत्री हरजोत सिंह बैंस 29 नवंबर को गांव समलाह में 86.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लिफ्ट सिंचाई योजना की नींव रखेंगे।
यह क्षेत्र सदियों से बारिश के पानी पर निर्भर होकर ही खेती की सिंचाई करता आ रहा था, जिससे गर्मियों के मौसम में यहां के किसानों को पानी की कमी के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा से सटे इस निम्न पहाड़ी क्षेत्र चंगर के लगभग एक दर्जन गांवों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या से पूरी तरह राहत मिलेगी।
इस परियोजना से गांव लखेर, समलाह, पहाड़पुर, धनेड़ा, मिड्ढवा, महिंदली खुर्द, रायपुर साहनी, कोटला, बड्ढल और बलोली के 2762 एकड़ क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इससे क्षेत्र में हरियाली और खुशहाली लौटेगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: चेक गणराज्य के राजदूत ने पंजाब स्पीकर से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
यह भी उल्लेखनीय है कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना का नक्शा सिंचाई विभाग ने आईआईटी रूपनगर के तकनीकी विशेषज्ञों से भविष्य की आवश्यकताओं और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार करवाया गया है।