Punjab: स्कूल ऑफ एमिनेंस व SCERT में Principles के साथ स्टॉफ की भी तैनाती

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस, मेरिटोरियस स्कूल से लेकर SCERT और डाइट तक में स्टाफ तैनात कर दिया गया है। जिससे विद्यार्थियों (Students) की पढ़ाई को किसी तरह की दिक्कत न आए। इस संबंध में आदेश चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही जारी कर दिए थे। स्टाफ को पहल के आधार पर ड्यूटी ज्वाइन (Join Duty) करने के लिए कहा गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM मान का बड़ा तोहफा..Punjab कृषि कॉलेज छात्रों को समर्पित

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब में अप्रैल से स्कूलों में शुरू होने वाले सेशन में शिक्षकों (Teachers) की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने अहम फैसला लिया है। स्कूल ऑफ एमिनेंस, मेरिटोरियस स्कूल से लेकर SCERT और डाइट तक में स्टाफ तैनात कर दिया गया है।

सभी जिलों में तैनाती की गई है

स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) में 71 लेक्चरर को पूरे राज्य में लगाया गया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि प्रबंधकीय जरूरतों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। तैनात किए स्टाफ की तरफ से वॉलंटरी तौर पर स्कूल ऑफ एमिनेंस में तबादले के लिए आवेदन किया था। इसके बाद इस संबंधी फैसला लिया गया। इसी तरह डाइट और एससीईआरटी में तैनाती गई।

Pic Social Media

मेरिटोरियस स्कूलों को मिले अस्थाई प्रिंसिपल

पंजाब के 2 मेरिटोरियस स्कूलों (Meritorious Schools) में भी स्टाफ की तैनाती की गई है। मेरिटोरियस स्कूल जालंधर में अजय कुमार बाहरी व संगरूर मेरिटोरियस स्कूल अरजोत कौर को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।