सीमा सुरक्षा और ड्रग्स तस्करी पर नीति आयोग की बैठक में रखीं अहम बातें
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शनिवार को नीति आयोग (Policy Commission) की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में राज्य की सुरक्षा और विकास से जुड़ी अहम मांगें केंद्र सरकार के समक्ष रखीं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीएम मान ने विशेष रूप से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और 50 नए ड्रोन जैमर की मांग की।

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि पाकिस्तान से सटी 553 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स और विस्फोटक सामग्री भेजने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन खतरों को रोकने के लिए ड्रोन जैमर बेहद जरूरी हैं, ताकि सीमा पार से आने वाले ड्रोन को रोका जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM भगवंत मान, ‘रंगला पंजाब’ मॉडल किया प्रस्तुत
6 जिलों के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट की मांग
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने केंद्र सरकार से अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का और पठानकोट जैसे सीमावर्ती जिलों के लिए विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में विकास को प्राथमिकता देने से सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
ड्रग्स तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और फंड की जरूरत
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब में ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ₹2,829 करोड़ की विशेष ग्रांट की मांग भी रखी। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार अब तक 53,000 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है और 3,579 किलो हेरोइन जब्त की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित फंड का उपयोग जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, नशा मुक्ति केंद्रों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी तंत्र को मजबूत करने में किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को फिर मिलेगा इस पेंशन का लाभ
ड्रोन जैमर (Drone Jammer) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि यह एक ऐसा उपकरण है जो ड्रोन को सिग्नल भेजने और प्राप्त करने से रोकता है। इससे ड्रोन उड़ाने वाले का नियंत्रण समाप्त हो जाता है और उसे मार गिराना आसान हो जाता है।

