Punjab

Punjab: संगरूर मेडिकल कालेज का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, CM मान ने किया बड़ा ऐलान

पंजाब
Spread the love

Punjab: संगरूर में खुलेंगे यूपीएससी सेंटर, CM भगवंत मान ने दी जानकारी

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के संगरूर (Sangrur) को बहुत ही जल्द मेडिकल कॉलेज (Medical College) की सुविधा मिलेगी। संगरूर में मेडिकल कॉलेज (Medical College) की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जानकारी दी कि इस कॉलेज के निर्माण के लिए सभी अड़चनें दूर कर दी गई हैं और जल्द ही यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा। सीएम भगवंत मान ने बताया कि कुछ स्वार्थी लोगों ने अपने खुद के हित को पूरा करने के लिए इस कॉलेज का काम रोकने में बाधा डाली थी जो हमारी सरकार के प्रयासों से खत्म कर दी गई है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि बहुत जल्द इस कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में संगरूर समेत तीन नए मेडिकल कॉलेज बन जाएंगे जिससे हमारे बच्चे यहीं मेडिकल की पढ़ाई (Medical Studies) करके स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा निभाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने इस विभाग में की नई नियुक्तियां, वित्त मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Punjab
Pic Social Media

संगरूर में जल्द खुलेंगे यूपीएससी सेंटर

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने नौजवानों को कोचिंग देने के लिए पंजाब में 8 यूपीएससी केंद्र (8 UPSC Centers) खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इनमें से एक केंद्र संगरूर में भी खोला जाएगा और हर केंद्र में लाइब्रेरी, होस्टल और अन्य आवश्यक सुविधाएं मौजूद रहेंगी जिससे हमारे नौजवान अच्छी शिक्षा प्राप्त करके प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

महिलाओं को आर्थिक रूप मजबूत हो रही हैं महिलाएं

पंजाब के संगरूर जिले में पहल प्रोजेक्ट के तहते औरतों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के कदम की सफलता का बताते हुए सीएम मान (CM Mann) ने बताया कि गांवों में अब सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों की वर्दियां भी औरतों द्वारा बनाई जा रही है। जिससे उन्हें वित्तीय रूप से बहुत लाभ हो रहा है। सीएम मान (CM Mann) ने आगे बताया कि इस मॉडल को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा जिससे हमारी महिलाएं विशेष तौर पर गांवों में रहने वाली औरतें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा एक्शन, 21 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, देखिए ट्रांसफर लिस्ट

पंजाब में कम हो रहे हैं सड़क हादसे

सड़क सुरक्षा फोर्स (Sadak Suraksha Phors) के एक साल पूरा होने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस फोर्स के गठन से प्रदेश में सड़क हादसों में मौतों की दर में बहुत कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मौत दर में 48.10 प्रतिशत की कमी रिकार्ड की गई है। मुख्मयंत्री ने बताया कि इस फोर्स का गठन करने वाला पंजाब पहला राज्य है जिसके कारण अन्य राज्य भी इस फोर्स के गठन के लिए हमसे सलाह ले रहे हैं।