Delhi Election

Delhi Election में पंजाब के CM मान का दावा, बोले-AAP की बनेगी सरकार तो दोगुने रफ्तार से होगा विकास

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब
Spread the love

Delhi Election: CM मान ने राजौरी गार्डन और तिलक नगर में किया रोड शो, लोगों का उमड़ा जनसैलाब

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के स्टार प्रचारक भगवंत सिंह मान प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। दिल्ली के सियासी संग्राम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। कहीं सड़कों पर रोड शो, तो कहीं खुले मैदान तले उमड़ा जनसैलाब सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इसी क्रम में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की लोकप्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए जारी प्रचार अभियान के बीच राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) और तिलक नगर में रोड शो किया है। इस दौरान उन्होंने रोड शो में उमड़े अपार जनसैलाब के साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार के लिए जनता से समर्थन की मांग की है। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन (Delhi Assembly Election) के इस रण में मुख्यमंत्री मान द्वारा भरी गई हुंकार की गूंज दूर तलक जाती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मान सरकार निकालेगी इस विभाग में बंपर भर्ती

पंजाब के मुखिया भगवंत सिंह मान ने दिल्ली में राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) और तिलक नगर (Tilak Nagar) में रोड शो किया है। इस दौरान उनके साथ स्थानीय आप प्रत्याशी भी नजर आए। हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब के बीच सीएम भगवंत मान ने हुंकार भरते हुए बड़ी बात कही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री मान ने महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और पुरुष मतदाताओं से अपील किए कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो विकास दो गुने रफ्तार से होगा। आप की तरफ से आयोजित रोड शो में सीएम मान को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। रोड शो में लोगों का उत्साह देखने लायक था।

ये भी पढे़ंः Delhi: यमुना के मुद्दे को लेकर CM मान और मुख्यमंत्री आतिशी ने की EC से मुलाकात, जानिए पूरा मामला

दिल्ली में दोगुने रफ्तार से होगा विकास

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सीएम भगवंत सिंह मान लगातार दिल्ली वासियों से बड़ा वादा कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो राजधानी दिल्ली में विकास को दो गुनी रफ्तार दी जाएगी। सीएम मान ने आप के वादों की फेरिस्त को उनकी प्राथमिकता बताई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर दिल्ली की जनता उन्हें मौका देगी, तो अगले पांच वर्ष तक प्राथमिकता के साथ रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व परिवहन समेत अन्य सुविधाओं को और दुरुस्त किया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि हम वास्तविक मुद्दों के बारे में बात करते हैं और हम अपनी गारंटी भी पूरी करते हैं। पंजाब में 90 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल 0 आता है। हमनें बिना रिश्वत और सिफारिश के 50 हजार सरकारी नौकरियां दी और सार्वजनिक क्षेत्रों में क्रांति ला दी। पंजाब में अपने रिश्तेदारों को कॉल करें और उनसे पूछें कि कैसे आप सरकार ने अपने वादे निभाए हैं।