Punjab

Punjab: पुड्डा डिफाल्टरों को CM मान का बड़ा तोहफा..दे दी बड़ी छूट

पंजाब
Spread the love

Punjab: पुड्डा डिफाल्टरों को मान सरकार ने दी बड़ी राहत, मिलेगी यह बड़ी छूट

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पंजाब के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) ने चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में जहां कई ऐतिहासिक फैसलों को मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही इसी कैबिनेट बैठक में पुड्डा डिफाल्टरों के लिए भी मान सरकार बड़ी योजना लाने जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने बताया कि पंजाब की मान सरकार पुड्डा के उन डिफाल्टरों (Defaulters) को बड़ी राहत प्रदान करने जा रही है, जिन्होंने न तो एन.ओ.सी. फीस भरी और न ही अपना प्लाट बना सके। लेकिन अब पंजाब सरकार उनके लिए चार्जेज में 50 प्रतिशत की छूट की योजना लेकर आई है, जिससे कि पुड्डा डिफाल्टरों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढे़ंः Punjab News: जालंधर बनेगा सीएम मान का नया ठिकाना..शिफ्टिंग की तैयारियां शुरू

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए SMC बैठक आयोजित

पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल चीमा ने आगे जानकारी दी कि पिछले 30 सालों के दौरान गरीब वर्ग के लिए 700 एकड़ से ज्यादा जो ज़मीन रखी गई थी, वह गरीबों को नहीं मिली। इसलिए अब भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके तहत ऐसी सारी ज़मीन की पहचान की जाएगी और इसे ओपन मार्केट में बेचा जाएगा। इसके बाद जो पैसा आएगा, उससे पंजाब के 10 बड़े शहरों में 1500 एकड़ ज़मीन खरीदी जाएगी और यह जमीन आर्थिक रूप से कमजोर यानी गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को दी जाएगी।