Punjab

Punjab: सीएम मान का बड़ा तोहफा, मेहता से अमृतसर के लिए फिर शुरू हुई बस सेवा

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दिखाई हरी झंडी

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने मेहता चौक से अमृतसर के लिए बहुप्रतीक्षित बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। लंबे समय से चालकों की कमी के कारण बंद पड़े इस मार्ग पर अब पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की बस सेवा फिर से शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को सरकारी परिवहन की सुविधा मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

मंत्री हरभजन सिंह (Minister Harbhajan Singh) ने कहा कि चालकों की भर्ती के बाद यह सेवा दोबारा शुरू की गई है। यह बस मेहता चौक से नंगल, सुरोपड़ा, नाथ दी खुही, जलाल उस्मा, महिषामपुर, सैदपुर, कोठियात, सिंघपुरा, जसपाल, डेयरीवाल, सरजा, ढुलक, बनिया, चौहान, तंगरा, मल्लियां, जंडियाला गुरु और मानावाला होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। इससे दर्जनों गांवों के निवासियों को लाभ होगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान और अरविंद केजरीवाल ने ‘ईजी जमाबंदी’ पोर्टल के माध्यम से राजस्व सुधारों के लिए एक और क्रांतिकारी कदम उठाया

विद्यार्थियों और महिलाओं को विशेष सुविधा

इस बस सेवा से स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को आवागमन में आसानी होगी। साथ ही आधार कार्ड धारक महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। बस रोजाना सुबह 6:30 बजे मेहता चौक से रवाना होगी और रात 8:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं, दोपहर 3:30 बजे अमृतसर से चलकर शाम 5:30 बजे मेहता चौक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार ने बिना किसी बिजली कटौती के 16,711 मेगावाट की अधिकतम मांग को किया पूरा

मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि यह सेवा जनहित में भविष्य में भी जारी रहेगी। इस अवसर पर पंजाब रोडवेज अमृतसर-1 डिपो के जनरल मैनेजर परमजीत सिंह संधू, अमृतसर-2 डिपो के जनरल मैनेजर हरबिंदर सिंह गिल, इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह, रविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।