Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान इन दिनों नगर निगम चुनावों के प्रचार में जुटे हुए हैं।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) इन दिनों नगर निगम चुनावों के प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम भगवंत मान ने हाल ही में अमृतसर नगर निगम चुनावों (Municipal Corporation Elections) में AAP उम्मीदवारों (Candidates) के लिए प्रचार किया। उन्होंने अमृतसर (Amritsar) की ऐतिहासिक सड़कों पर एक विशाल जनसभा आयोजित की, जिसमें उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रति समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. बलजीत कौर ने दिया गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के लिए 28 करोड़ रुपये जारी करने के आदेश
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
विपक्षी दलों पर हमला
इस दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने अपनी आपसी लड़ाई में लोगों की जरूरतों की अनदेखी की है। उन्होंने वोटर्स (Voters) से अपील की कि वे इन दलों पर दोबारा भरोसा न जताएं। सीएम मान ने कहा कि जब लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद कर रहे थे, तब इन पार्टियों ने केवल अपनी राजनीतिक लड़ाई पर ध्यान दिया।
अमृतसर के विकास पर ध्यान: सीएम मान
सीएम मान (CM Mann) ने अमृतसर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए राज्य सरकार के विकास विजन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अमृतसर (Amritsar) के बुनियादी ढांचे, अर्थव्यवस्था और पर्यटन क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने ठोस योजनाएं बनाई हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के लिए वरदान साबित हो रही फरिश्ते योजना.. जीवन बचाने में वरदान साबित
अमृतसर के विकास के लिए योजना
पंजाब में AAP सरकार की सफलता पर प्रकाश डालते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बताया कि भ्रष्टाचार और पक्षपात से मुक्त, पूरी तरह से योग्यता के आधार पर 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने नगर निगम (Municipal Corporation) स्तर पर भी इसी ईमानदार और कुशल शासन को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही अमृतसर के विकास के लिए तैयार किए गए एक बड़े प्लान के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।
सीएम मान (CM Mann) ने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अमृतसर (Amritsar) के समग्र विकास के लिए AAP सरकार प्रतिबद्ध है और पार्टी की जीत से यह शहर नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

