अब ऑनलाइन कटेंगे चालान, ट्रैफिक उल्लंघन पर होगी सख्ती
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने 21 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (City Monitoring System) और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (फेज-1) का उद्घाटन किया। इस सिस्टम के लागू होने के बाद अब मोहाली की सभी सड़कें पुलिस की निगरानी में रहेंगी। चंडीगढ़ मॉडल की तर्ज पर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान (E-Challan) जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: नशा और करप्शन के बाद अब अवैध माइनिंग पर CM मान का बड़ा एक्शन, अब होगी सख्त कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अब ऑनलाइन चालान (Online Challan) काटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से जुड़े 19 बिंदुओं पर कुल 351 कैमरे लगाए जाएंगे। सीएम ने स्पष्ट किया कि ये नियम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं, न कि राजस्व बढ़ाने के लिए। सरकार का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा करना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई एक दिन का फैसला नहीं है, बल्कि इसके लिए कई बैठकें की गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो युवा नशे की चपेट में आ चुके हैं, उनका इलाज किया जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएम मान CM Mann ने कहा कि इन युवाओं की कोई गलती नहीं है, बल्कि रोजगार की कमी और अस्थिरता के कारण वे इस दलदल में फंसे हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने इसका फायदा उठाकर उन्हें और गहरे संकट में धकेल दिया।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM भगवंत मान की सख्ती का असर, इस जिले के तहसीलदार लौटे काम पर
मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने यह घोषणा मोहाली के सेक्टर-79 स्थित सोहाना पुलिस स्टेशन में बने नए कंट्रोल रूम के उद्घाटन के दौरान की। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे ट्रैफिक पर निगरानी रखेगा। पहले चरण में शहर के 20 प्रमुख चौराहों और स्थानों पर यह सिस्टम लागू किया जाएगा। पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक फंड भी जारी कर दिया गया है, जिससे पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

