Punjab: CM मान ने अमृतसर-फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्रों के AAP नेताओं के साथ बैठक की

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अमृतसर-फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्रों के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक (Meeting) में लोकसभा चुनाव और क्षेत्र के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में पंचायत चुनाव की तैयारी..सभी जिलों को अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के आदेश

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में दोनों लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और सभी विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और अमृतसर व फतेहगढ़ के चेयरमैन मौजूद रहे।

बता दें पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ा था जिसमें ने महज तीन सीटों पर आप ने जीत हासिल की। लेकिन अमृतसर और फतेहगढ़ साहिब में चुनाव हार गई हो, लेकिन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी का प्रदर्शन पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में काफी अच्छा रहा है।

ये भी पढ़ेः Punjab के DGP का सख़्त निर्देश..सुबह 11-1 बजे तक दफ्तर में रहें पुलिस अधिकारी

बैठक के दौरान सीएम मान ने पार्टी नेताओं और विधायकों से क्षेत्र के विकास कार्यों और लोगों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की अपील की और जमीनी स्तर पर काम करने को कहा।

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने चुनाव के दौरान आप कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं।