CM भगवंत मान ने किया विपक्ष पर तीखा प्रहार
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आज विभिन्न विभागों में नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त उम्मीदवारों और उनके परिवारों को बधाई दी। सीएम मान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस नौकरी को अंतिम पड़ाव न मानें, आगे की तैयारी के लिए पढ़ाई जारी रखें। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इसके लिए बेहतर माहौल प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार की पहल से इलाज होगा आसान, PGI में शुरू होगी ये खास सुविधा

CM मान ने किया विपक्ष पर तीखा प्रहार
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पिछली सरकारों ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन उनकी सरकार ने पहले दिन से ही नौकरी देना शुरू किया। अब तक 54,257 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘विरोधी सुबह उठते ही मुझे गाली देना शुरू कर देते हैं। 2013 में जब मैं राजनीति में आया, तभी से वे कहते आ रहे हैं कि भगवंत मान दिन-रात शराब पीता है।’ उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विरोधी बिना किसी चर्चा के उनसे पंगा लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार को केंद्र से बड़ी राहत, बहाल हुई 4,000 करोड़ की कर्ज सीमा

‘मेहनत ही सफलता की कुंजी’
मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती और अगर कोई जुगाड़ से सफल हो भी जाए, तो वह ज्यादा दिन नहीं टिकता। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘यह कभी न सोचें कि आप कुछ नहीं कर सकते। जब इंसान ठान ले, तो वह सब कुछ हासिल कर सकता है।’

