Punjab

Punjab: जम्मू-कश्मीर में हुए हादसे में शहीद हुए जवानों के लिए CM Mann ने जताया दुख

पंजाब
Spread the love

Punjab News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को एक दुखद दुर्घटना हुई, जिसमें भारतीय सेना का एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया।

Punjab News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर (Poonch Sector) में मंगलवार को एक दुखद दुर्घटना हुई, जिसमें भारतीय सेना (Indian Army) का एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 5 जवानों (Soldiers) की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस घटना में किसी भी आतंकी लिंक से इनकार किया है। इस घटना को लेकर देश के बडे़ नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने भी शोक व्यक्त किया।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में इस पद के लिए भगवंत मान सरकार ने मांगे आवेदन, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई


सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LOC के पास मराठा रेजिमेंट के फौजी जवानों से भरी एक आर्मी वैन गहरी खाई में हादसाग्रस्त होने की ख़बर मिली। सुनकर बेहद दुख हुआ। शहीद हुए बहादुर जवानों को दिल से श्रद्धांजलि और पीछे परिवारों के साथ दिल से हमदर्दी व्यक्त करता हूं, साथ ही घायल और लापता जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

ये भी पढ़ेः Punjab: मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखा खत, 5 नए पुल बनाने की मांग

इस घटना की पुष्टि ‘व्हाई नाइट कार्प्स’ (Why Night Carps) ने की और हादसे में 5 जवानों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। वहीं, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है, लेकिन संभवतः सड़क के मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना स्थल से सेना की चौंकी 130 मीटर दूर थी।