Punjab: CM मान का बड़ा दावा, बोले-हमारी सरकार ने नहीं किया कोई घोटाला
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज लुधियाना के जवाहर नगर पहुंचे। इस दौरान सीएम मान (CM Mann) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राज्यसभा सदस्य और लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के समर्थन में रैली की गई। इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने आम लोगों की समस्या भी सुनी। इस मौके पर सीएम मान (CM Mann) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि परसों हम 900 नौकरियों के लिए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। इसी तरह पंजाब में युवा पीढ़ी को नौकरियां अब पंजाब में ही मिल रही हैं। और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पंजाब के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश अब जाने की जरूरत नहीं है उन्हें पंजाब में ही नौकरी मिल रही है।
ये भी पढे़ंः Punjab News: मान सरकार के 3 साल बेमिसाल

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने अकाली दल और बीजेपी पर जुबानी हमला भी बोला। पंजाब में आप की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को बने 3 साल हो गए हैं। इस दौरान सरकार ने कोई घोटाला या गलत काम नहीं किया है। सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि देश में एक ही नेता है जो चुनाव के दौरान आया और कहा कि अगर पंजाब के लोगों को मेरा काम पसंद आया है तो वे मुझे वोट दें, अन्यथा नहीं। बीजेपी घोटालों के जरिए जीतती रही है।
ये भी पढे़ंः Punjab: Barinder Goel ने 2 नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी
वहीं, राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने इस दौरान कहा कि जवाहर परिसर की सड़कों की मरम्मत का काम हो रहा है, एक भी सड़क खराब नहीं रहेगी। इसके साथ ही पानी की पाइपलाइन भी बिछाई जा रही है। लोगों को गर्मियों में बिजली के बिना नहीं रहना पड़ेगा, हर जगह बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के उद्योग व्यापार को बढ़ावा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर लुधियाना के कुछ उद्योगपतियों का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने उसी दिन कैबिनेट की मीटिंग बुलाई और पीएसआईईसी ओटीएस योजना लागू कर दिया जिसके कारण यहां के हजारों उद्योगपतियों के जमीन से जुड़ी समस्या का समाधान संभव हो सका।

