पंजाब के CM भगवंत मान का डिफाल्टर इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉटियों को राहत..30 सितंबर तक निर्माण जरूरी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम मान का डिफाल्टर इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉटियों को राहत दी है। उनको 30 सितंबर 2024 तक अपने प्लाटों (Plots) का निर्माण पूरा कर उत्पादन शुरू करना होगा। लेकिन इसके लिए उन्हें प्लॉट की कीमत की एक प्रतिशत एक्सटेंशन फीस (Extension Fees) चुकानी होगी। इसके लिए उन्हें 31 मार्च तक आवेदन (Application) करना होगा।
ये भी पढ़ेः Punjab में नौकरियों की बहार है..क्योंकि यहां आप की मान सरकार है

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम ने साफ किया है कि इसके बाद किसी अलॉटियों (Allottees) को समय नहीं दिया जाएगा। वहीं, अगला नोटिस दिए बिना ही साइट (Plot) को रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इन पर निर्माण का संभव जून तक ही दिया गया है।

इंडस्ट्री मिलनी में उठा था ये मुद्दा

पंजाब सरकार ने कुछ समय पहले सरकार इंडस्ट्री मिलनी आयोजित की था। यह मिलनी पंजाब के मोहाली, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में करवाई गई थी। इस दौरान उद्योगपतियों ने विस्तार से अपनी दिक्कतों को उठाया था।

यह पहला मौका था जब सरकार (Government) ने इस तरह का प्रोग्राम करवाया था। इस मौके व्यापारियों ने दलील दी थी कि कोरोना काल आदि की वजह से उन्हें दिक्कत आ गई थी। उत्पादन ठप हो गया था, ऐसे में उन्हें समय दिया जाए। इसके बाद यह फैसला लिया है।

यह नए आदेश उन प्लॉटों पर लागू नहीं होंगे

विभाग के अनुसार यह नए आदेश (New Orders) उन प्लॉटों पर लागू नहीं होंगे। जो पहले ही रद्द किए जा चुके हैं। नए आदेश के अनुसार अलॉटियों को 30 जून तक अपना निर्माण पर करना होगा। साथ ही 30 सितंबर तक यूनिट से उत्पादन शुरू होगा। याद रहे कि सरकार उद्योग व इंडस्ट्री को लेकर काफी गंभीर है।

इसी कड़ी में यह कार्रवाई की जा रही है। इसके पीछे कोशिश ही पंजाब में निवेश को लाना होगा। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) खुद व्यापारियों और उद्योगपतियों को कह चुके हैं कि आप ही हमारे ब्रांड अबेंसडर है।