Punjab News: पंजाब में संगरूर फतह के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मास्टर प्लान बनाया है। लोकसभा चुनाव की जंग फतह करने के लिए ‘आप’ (AAP) के सीनियर नेता व पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सीएम की रिहायश पर आज संगरूर को लेकर रणनीति बनाई बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: लोकसभा चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मीटिंग में संगरूर (Sangrur) से पार्टी की उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर, मंत्री अमन अरोड़ा, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत जिले की सभी विधानसभाओं के नेता मौजूद हैं। साथ ही चुनाव को जीतने के लिए पूरी मजबूत रणनीति बनाई जा रही रही है।
इससे पहले वह फरीदकोट और पटियाला लोकसभा (Lok Sabha) के नेताओं से मीटिंग कर चुके हैं। याद रहे संगरूर पार्टी के लिए अहम है। क्योंकि इस सीट से लगातार पार्टी के सीनियर नेता मान ने दोबार जीत हासिल की थी। लेकिन उनके सीएम बनने के बाद पार्टी यहां से हुए उप चुनाव में हार गई थी।
इसी तरह आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संदीप पाठक (Sandeep Pathak) दिल्ली से वापस आकर राज्य में सक्रिय हो गए हैं। वह चुनाव को लेकर हर जिले का दौरा करेंगे। इसी कड़ी में आज वह अमृतसर और जालंधर में नेताओं से मीटिंग करेंगे। जबकि, कल वह बठिंडा और पटियाला में मीटिंग करेंगे। इसके लिए सारा शेड्यूल बना दिया गया। सभी नेताओं को मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया है।