मुख्यमंत्री ने की जनता से सहयोग की अपील
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने नशे के खिलाफ अपनी सरकार की कड़ी नीति को दोहराते हुए कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए जनता से सहयोग मांगते हुए ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ (War Against Drugs) को जन आंदोलन बनाने की अपील की। सीएम मान ने स्पष्ट किया कि जब तक आम लोग इस लड़ाई में सरकार का साथ नहीं देंगे, तब तक इस जंग को जीतना मुश्किल है।

नशा तस्करों पर सख्ती
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि नशे का जहर फैलाने वाले ‘जनरल’ अब सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले सत्ता में बैठे कुछ नेताओं की सरपरस्ती में नशे का कारोबार फलता-फूलता रहा। ये नेता सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नशा सप्लाई के लिए करते थे और अपनी असीम ताकत के कारण कोई उन्हें छूने की हिम्मत नहीं करता था। मान ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसे गुनहगारों को जेल भेजकर पंजाब की कई पीढ़ियों को बर्बाद करने वालों को सबक सिखाया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: कपूरथला में CM मान ने की संत सीचेवाल की तारीफ, बोले- 63% पानी का हो रहा रीयूज
जनता से सहयोग की अपील
सीएम मान (CM Mann) ने पंजाब की जनता से नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पूर्ण समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान की सफलता इस बात का सबूत है कि जनता सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि पंजाब को नशे की लानत से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।
विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल आपसी फूट का शिकार हैं। उन्होंने बादल-मजीठिया परिवार में सत्ता की लड़ाई के कारण अंदरूनी झगड़ों का जिक्र किया। मान ने कहा कि सत्ता के भूखे ये नेता अब बेचैन हैं क्योंकि जनता ने आम आदमी पार्टी (AAP) को चुना और उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान ने कानून-व्यवस्था पर की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस से मांगी रिपोर्ट
नशामुक्त पंजाब का संकल्प
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने दोहराया कि उनकी सरकार का लक्ष्य पंजाब को नशे से पूरी तरह मुक्त करना है। इसके लिए नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जनता के सहयोग से यह लड़ाई और मजबूत की जाएगी।

