Punjab

Punjab: CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 1100 रुपये

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab की मान सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत और सशक्तिकरण की योजना का ऐलान किया है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने राज्य की महिलाओं (Women) के लिए एक बड़ी राहत और सशक्तिकरण की योजना का ऐलान किया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने स्पष्ट किया है कि 2026 के बजट के बाद राज्य की महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये की आर्थिक मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। इस कदम को महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

सीएम मान का बड़ा ऐलान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगले साल 2026 का बजट पारित होने के बाद महिलाओं को सरकार के वादे के अनुसार 1100 रुपये की आर्थिक मदद मिलने लगेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए यह कदम ऐतिहासिक साबित होगा।

2022 के वादे को और मजबूत करने की पहल

2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया था। इसी गारंटी की बदौलत पार्टी को 117 में से 92 सीटों पर जीत मिली और सत्ता हासिल हुई। लेकिन बिजली समेत कई वायदे पूरे किए गए, लेकिन महिलाओं को आर्थिक मदद देने का वादा अधूरा रह गया था। अब सीएम मान ने न सिर्फ इस वादे को दोहराया है, बल्कि राशि भी 1000 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने का ऐलान किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लोकसभा चुनाव में किया था वादा

लोकसभा चुनाव 2025 के दौरान होशियारपुर में एक सभा में सीएम मान ने कहा था कि पंजाब में पैसों की कमी नहीं है और महिलाओं को 1000 की जगह 1100 रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब के ग्रामीण इलाकों में युवाओं की तरक्की हेतु बढ़ेंगी आधुनिक लाइब्रेरियाँ – तरुनप्रीत सिंह सौंद

महिलाओं के लिए सरकार की व्यापक योजनाएं

पंजाब सरकार (Punjab Government) पहले ही महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएं शुरू कर चुकी है। यह नई आर्थिक सहायता योजना महिलाओं को और सशक्त बनाएगी। मुख्यमंत्री मान ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का ध्यान कार्य-केंद्रित और पारदर्शी प्रशासन पर है, जो दिल्ली मॉडल की तरह पंजाब में भी जनता को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचा रहा है। यह घोषणा पंजाब सरकार की संवेदनशील और प्रगतिशील दृष्टिकोण को दर्शाती है।