Punjab

Punjab: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM भगवंत मान, ‘रंगला पंजाब’ मॉडल किया प्रस्तुत

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab के CM मान ने नीति आयोग की हालिया बैठक में हिस्सा लेते हुए राज्य का ‘रंगला पंजाब’ विकास मॉडल देश के सामने पेश किया।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने नीति आयोग (Policy Commission) की हालिया बैठक में हिस्सा लेते हुए राज्य का ‘रंगला पंजाब’ (Rangla Punjab) विकास मॉडल देश के सामने पेश किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पंजाब विजन 2047 के तहत 8 प्रतिशत से अधिक वार्षिक जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया है। पढ़िए पूरी खबर…

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं आम लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं। उदाहरण स्वरूप, हेल्पलाइन नंबर 1076 के माध्यम से 406 सरकारी सेवाएं सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही हैं। इससे न सिर्फ प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ी है बल्कि भ्रष्टाचार में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: सूबेदार नंद सिंह की बेटी ने महाराजा रणजीत सिंह इंस्टीट्यूट के कैडेट्स संग साझा किए पिता की वीरता के किस्से

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य

सीएम भगवंत मान ने कहा कि 3.34 करोड़ मरीजों का इलाज राज्यभर में स्थापित आम आदमी क्लीनिकों और आयुष्मान भारत केंद्रों में किया जा चुका है। इसके अलावा, स्वास्थ्य को जन-आंदोलन बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई ‘सीएम की योगशाला’ योजना से अब तक 1.5 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में पंजाब सरकार ने 118 स्कूल ऑफ एमीनेंस और 437 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस की स्थापना की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही, बच्चों और युवाओं के शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में ओपन जिम और खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं।

सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर फोकस

सीएम भगवंत सिंह मान ने यह भी कहा कि पंजाब सड़क सुरक्षा फोर्स की स्थापना के बाद से सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है। वहीं, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देकर राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम उठाया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: 400% रिटर्न, शून्य दबाव; पंजाब की भूमि पूलिंग भारत की सबसे साहसिक किसान हितैषी नीति है: Harpal Cheema

बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

सीएम मान ने कहा कि राज्य के 12,581 गांवों में बिजली और पानी की सुविधाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं, जिससे ग्रामीण पंजाब में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिली है।