Punjab

Punjab: हरियाणा सरकार से कहकर घग्गर को चौड़ा करने संबंधी अदालती स्टे हटवाए केंद्र सरकार : हरपाल सिंह चीमा

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार घग्गर नदी के कारण बार-बार पैदा होने वाली संभावित बाढ़ की स्थिति के स्थायी समाधान के लिए वचनबद्ध है। इस नदी को चौड़ा करके इसका स्थायी समाधान किया जा सकता है, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा ने घग्गर नदी के पंजाब में पड़ने वाले कुछ हिस्से (मकरौड़ साहिब से कड़ैल तक) को चौड़ा किए जाने के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया है, जिस कारण यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। पंजाब के लोगों की लगातार हो रही परेशानी के स्थायी समाधान के लिए ज़रूरी है कि केंद्र सरकार जनता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए हरियाणा सरकार से कहकर इस मामले से जुड़ा स्टे हटवाए ताकि पंजाब सरकार जनता की सुरक्षा के हित में इस नदी को चौड़ा कर सके और इसके तटबंध मजबूत किए जा सकें।

ये भी पढ़ें: Punjab: केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे CM भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील

इन विचारों को पंजाब के वित्त मंत्री श्री हरपाल सिंह चीमा ने खनौरी हेडवर्क्स पर घग्गर नदी की स्थिति का जायज़ा लेते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, केवल सतर्क रहने और पंजाब सरकार व जिला प्रशासन को सहयोग देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आज घग्गर नदी में पानी का स्तर 743.7 फुट है जबकि खतरे का निशान 748 फुट है और हालात पूरी तरह काबू में हैं। जिला प्रशासन की ओर से हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मिट्टी और रेत की दो लाख बोरियाँ तैयार रखी गई हैं। वर्ष 2023 में जहाँ-जहाँ तटबंध टूटे थे, उन स्थानों को उच्च स्तर पर मजबूत किया गया है और किनारों को चौड़ा किया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर मशीनरी आसानी से उन पर चलाई जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह समय एक-दूसरे का हाथ थामने का है। इसलिए हर व्यक्ति किसी भी ज़रूरतमंद के लिए जो कुछ भी कर सकता है, अवश्य करे। पंजाब सरकार और प्रशासन की ओर से तो ज़रूरी इंतज़ाम किए ही गए हैं, लेकिन आम लोग भी आगे आकर एक-दूसरे का अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफ़वाहों पर विश्वास न करें। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत गाँव की पंचायत से संपर्क किया जाए और आगे पंचायत तुरंत सिविल या पुलिस प्रशासन के किसी अधिकारी से संपर्क करे ताकि समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मैदान में मौजूद हैं और किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Punjab Flood: बाढ़ में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनी AAP यूथ-महिला विंग, CM भगवंत मान ने की तारीफ

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल चाबा ने बताया कि संभावित बाढ़ से संबंधित ज़िले के फ्लड कंट्रोल रूम नंबरों—सिंचाई विभाग 87250-29785 और जिला प्रशासन 01672-234196—पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर एस.डी.एम. लहरा सूबा सिंह, वरिष्ठ आप नेता सुरिंदर कांसल, चेयरमैन जोगी राम भूल्लण, विशाल कांसल ब्लॉक प्रमुख आप खनौरी, वीरभान कांसल ब्लॉक प्रमुख, बबली शर्मा (बनारसी आढ़तिया एसोसिएशन प्रमुख खनौरी), बलविंदर एम.सी., कृष्ण एम.सी., सुभाष एम.सी., रंजीत नंबरदार, बजिंदर एम.सी., पवन एम.सी., बिंदू बेदी (वरिष्ठ आप नेता), गुरमेल क्लर्क, जस्सू एम.सी., रोमी गोयल (प्रमुख ट्रक मार्केट) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंजाब सरकार के प्रतिनिधि मौजूद थे।