Punjab News: पंजाब ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया है।
Punjab News: पंजाब ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ (Chief Minister Health Scheme) की शुरुआत की है, जिसके तहत पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जहां हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से राज्य के 65 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा, जो सभी बीमारियों के लिए सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann की शादी की सालगिरह पर पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने दी शुभकामनाएं
65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत हर परिवार को हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा।’ यह योजना खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। ‘मुख्यमंत्री सेहत कार्ड’ के जरिए मरीजों को पात्र अस्पतालों में पूरी तरह कैशलेस उपचार मिलेगा। सरकार का दावा है कि अगले तीन महीनों में यह योजना पूर्ण रूप से लागू हो जाएगी।
सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
सीएम मान (CM Mann) ने योजना के लॉन्च कार्यक्रम में कहा कि इस स्कीम के तहत पंजाब के 65 लाख परिवार सभी बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज के हकदार होंगे। इसमें सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यह योजना राज्य की 3 करोड़ से अधिक आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाएगी। निजी अस्पतालों में बढ़ते इलाज के खर्च के बीच यह कदम पंजाबवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया सस्पेंड
स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति का दावा
पंजाब सरकार (Punjab Government) का यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना न केवल आम लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करेगी, बल्कि यह राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर को भी बदल देगी।

