Punjab

Punjab: पंजाब में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab: HMPV वायरस को लेकर अलर्ट मोड़ पर पंजाब, स्वास्थ्य मंत्री लगातार कर रहे हैं निरीक्षण

Punjab News: भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में फैले HMPV वायरस (HMPV Virus) खतरनाक रूप लेता जा रहा है। भारत में HMPV वायरस के मामले मिले हैं। HMPV वायरस को लेकर पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) अलर्ट हो गई है। इसी क्रम में पटियाला में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने सरकारी राजिंदरा अस्पताल में HMPV वायरस संभावित प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए की तैयारियों का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जानकारी दी कि वायरस की टेस्टिंग सुविधा (Testing Facility) राजिंदरा अस्पताल (Rajindra Hospital) समेत पूरे राज्य में उपलब्ध है और यहां लाइफ सपोर्ट इमरजेंसी स्वाइन फ्लू वार्ड में 20 बैड और 5 नंबर वार्ड में 30 बैड समेत 20 वेंटिलेटर भी पूरी तरह से तैयार है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार ने बच्चों-बुजुर्गों को मास्क पहनने की दी सलाह, HMPV वायरस को लेकर अलर्ट

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. राजन सिंगला, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, राजिंदरा अस्पताल डॉ. गिरीश साहनी और डॉ. आर पी एस सिबिया समेत दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर पार्षद जसबीर सिंह गांधी भी मौजूद रहे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नए वायरस से डरने की जरूरत नहीं

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस दौरान कहा कि यह वायरस कोरोना जैसा वायरस नहीं है, इसलिए घबराने और डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि यह आम सर्दी-जुकाम की तरह फ्लू जैसा वायरस है, जो तेजी से फैल रहा है। इससे हल्का बुखार और खांसी होती है, जो एक सप्ताह के अन्दर अपने आप ठीक हो जाता है और खतरनाक नहीं होता है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम डेट की जारी, जानें कब से होंगे शुरू

मंत्री ने आगे कहा कि इसके बाद भी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने इस वायरस के इलाज के लिए पूरे पंजाब में तैयारी की है। मंत्री डॉ. बलबीर ने कहा कि पंजाब में इस वायरस का कोई केस अभी तक नहीं मिला है। इसके बावजूद भारत सरकार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठनों के निर्देशों का पालन करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से राबता किया गया है। वहीं राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। डॉ. कौन ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और वह खुद सुबह-शाम स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।