Punjab

Punjab: अकाली दल की राजनीति झूठ और फरेब पर टिकी हैः CM Mann

पंजाब राजनीति
Spread the love

कहा, अकाली दल का अपराध और भ्रष्टाचार का लंबा इतिहास

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और उसके वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल की राजनीति झूठ, फरेब और लोगों को गुमराह करने पर आधारित है। सीएम मान ने हाल ही में एक मीडिया संवाद के दौरान मजीठिया के बयानों को खारिज करते हुए उनके कार्यकाल में हुई संदिग्ध घटनाओं और अकाली शासन की विफलताओं को उजागर किया। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

‘मजीठिया को नैतिकता पर बोलने का कोई हक नहीं’

अमृतसर में हाल ही में एक गरीब व्यक्ति की मौत की घटना को लेकर मजीठिया द्वारा सरकार पर सवाल उठाने पर सीएम मान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति ने जिंदा बम को नष्ट करने की कोशिश में जान गंवा दी, और मजीठिया इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं।’

ये भी पढ़ेंः Punjab: ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ अभियान में अब तक 8,000 से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार: Harbhajan Singh ETO

सीएम मान (CM Mann) ने आरोप लगाया कि मजीठिया उस कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जिसकी हालत उनके शासन में बदतर थी। उन्होंने याद दिलाया, ‘आपके शासन में एक एसएचओ को अपनी बेटी की इज्जत बचाते हुए गोली मारी गई थी, और वहां ‘मजीठिया जिंदाबाद’ के नारे लगे थे। क्या आप उसे भूल गए?’

नाभा जेलब्रेक और ड्रग माफिया का जिक्र

सीएम मान (CM Mann) ने अकाली दल के कार्यकाल के दौरान हुई नाभा जेलब्रेक जैसी बड़ी घटनाओं को भी याद दिलाया। उन्होंने मजीठिया और अकाली नेतृत्व पर आरोप लगाया कि उन्होंने ड्रग माफियाओं और गैंगस्टरों को संरक्षण दिया, जिससे पंजाब में नशे और अपराध का जाल फैल गया। मान ने कहा, “जब भी कोई ड्रग तस्कर या गैंगस्टर पकड़ा जाता था, उसके तार अकाली नेताओं से ही जुड़े होते थे।”

गरीबों का शोषण करने वाले नहीं बचेंगे

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने गरीबों के शोषण पर भी अकाली दल की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘मजीठिया उस विरासत के प्रतिनिधि हैं जहां गरीबों को जेल में डाला जाता था और रसूखदार लोग खुलेआम पंजाब को लूटते थे। अब वे दिन लद चुके हैं। जो लोग पंजाब को लूटते रहे हैं, उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा।’

सीएम मान ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘कोई भी व्यक्ति अपने कुकर्मों से नहीं बच सकता। गरीबों और ईमानदारों की प्रार्थना भगवान तक पहुंचती है और उनके श्राप अजेय होते हैं।’

ये भी पढ़ेंः Punjab: लोगों को बेहतर सेवाएं देना ही सरकार का उद्देश्य: CM Bhagwant Mann

ईमानदार शासन का समर्थन करें: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब की जनता से आग्रह किया कि वे शिअद की फैलाई गई झूठी अफवाहों को नजरअंदाज करें और पारदर्शी व ईमानदार शासन को समर्थन दें। उन्होंने कहा, ‘अकाली दल एक भ्रष्ट अतीत का अवशेष है, जिसने पंजाब को बर्बादी की राह पर डाला। अब समय आ गया है कि हम पारदर्शिता, ईमानदारी और विकास के साथ आगे बढ़ें।’