Punjab: पंजाबियों को लेकर बयानबाजी मामले में प्रवेश वर्मा की बढ़ेगी मुश्किलें, बठिंडा में दर्ज हुआ मामला
Punjab News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा हाई है। इसी बीच दिल्ली बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि पंजाब में प्रवेश वर्मा के खिलाफ मान हानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले पर 28 जनवरी को सुनवाई होनी है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly seat) से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने पंजाबियों को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इन दिनों पंजाब (Punjab) की गाड़ियां दिल्ली में ज्यादा दिखाई देने लगी है। उनका इशारा इस तरफ था कि पंजाब सरकार (Punjab Government) दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में सहायता कर रही है। हालांकि, इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ और अब प्रवेश के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है।
ये भी पढे़ंः Punjab: CM भगवंत मान ने पटियाला में किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की दिए शुभकामनाएं

रविंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ बठिंडा अदालत में मामला दर्ज कराया है । इससे पहले उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा जा चुका है। इस नोटिस में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ेंः Punjab: दिड़बा में 7.20 करोड़ की लागत से 1 साल के भीतर बनेगा नया इंडोर खेल स्टेडियम: Harpal Cheema
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा था कि इन दिनों दिल्ली में पंजाब के नंबर की गाड़ियां बड़ी संख्या में घूम रही हैं। इन गाड़ियों में कौन लोग हैं और वो क्या बड़ा करने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली की सुरक्षा को खतरा है। उनके इस बयान का आम आदमी पार्टी, समेत अन्य दलों ने विरोध किया था। इस पर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं। उनके पुरखों ने देश के लिए बलिदान दिया था। कई लोग विभाजन के समय सब छोड़कर दिल्ली आ गए थे। प्रवेश वर्मा का बयान इन लोगों का अपमान है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने भी प्रवेश वर्मा के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहां सभी राज्यों की गाड़ियां दिखती हैं। देश में किसी भी राज्य की गाड़ी कहीं भी जा सकती है। प्रवेश वर्मा पंजाबियों को चिह्नित करके ऐसे बोल रहे हैं, जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। उनका बयान हर पंजाबी को पीड़ा और अपमान महसूस करा रहा है।

