Punjab News: पंजाब पुलिस के एसीपी और गनमैन की दर्दनाक हादसे (Painful Accidents) में मौत हो गई। समराला के दयालपुरा बाईपास (Bypass) पर देर रात करीब 3:30 बजे एक पुलिस (Police) अधिकारी की फॉर्च्यूनर गाड़ी और सामने से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में लुधियाना में तैनात एसीपी संदीप सिंह (ACP Sandeep Singh) और उनके गनमैन परमजोत सिंह (Paramjot Singh) की मौत जबकि पुलिस अधिकारी के वाहन के चालक की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ेः Amritsar: स्वर्ण मंदिर में सेवारत कर्मचारियों के लिए नए ऑर्डर जारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसीपी संदीप सिंह (ACP Sandeep Singh) देर रात चंडीगढ़ से लुधियाना आ रहे थे। समराला के पास दयालपुरा बाईपास के पास उनकी फॉर्च्यूनर की सामने से आ रही स्कॉर्पियो कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की मदद ली और घायल पुलिस अधिकारी, उनके गनमैन परमजोत सिंह (Paramjot Singh) और ड्राइवर को गंभीर हालत में समराला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एसीपी संदीप सिंह और उनके गनमैन को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेः Punjab में तबादला एक्सप्रेस..43 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर
समराला पुलिस स्टेशन के एसएचओ राव बरिंदर सिंह (SHO Rao Barinder Singh) ने कहा कि वे रात में तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसा इतना भयानक था कि पुलिस अधिकारी संदीप सिंह और उनके गनमैन को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालना पड़ा और उनकी जान बचाने की कोशिश की गई एसीपी संदीप सिंह और उनके गनमैन परमजोत सिंह की जान नहीं बचाई जा सकी।