Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राजनीतिक अभियान के संबंध में चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत (Complaint) दर्ज की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: बिजली की दरों को लेकर पंजाब से आई बड़ी खबर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) और पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को संबोधित एक पत्र में ‘आप’ नेता ने कहा कि सुखबीर बादल ने अपनी पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान अपने अभियान के लिए एक बच्चे का इस्तेमाल किया, जो एक राजनीतिक अभियान है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में हरचंद सिंह बरसट, डॉ. सन्नी आहलूवालिया, मलविंदर सिंह कंग और तरुणप्रीत सिंह सौंध समेत ‘आप’ का एक प्रतिनिधिमंडल आधिकारिक तौर पर यह शिकायत दर्ज कराने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचे।
ये भी पढ़ेः CM मान के घर पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह..बेटी नियामत को दिया आशीर्वाद..चुनाव को लेकर अहम मीटिंग
पत्र में कहा गया कि 6 अप्रैल को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अपने चुनाव अभियान ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ (Punjab Bachao Yatra) के दौरान रायकोट में दोपहर 1 बजे के बीच निर्देशों का उल्लंघन किया है। जब उन्होंने एक बच्चे से शिरोमणि अकाली दल जिंदाबाद और वोट फॉर अकाली दल के नारे लगवाए जो भारत के चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देश का उल्लंघन है। पार्टी ने घटना का वीडियोग्राफी सबूत भी सौंपा। चुनाव आयोग (Election Commission) को एक उदाहरण स्थापित करने के लिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।